view all

राज कुंद्रा ने सचिन जोशी के खिलाफ ठोका मानहानि का दावा

राज ने मुंबई के अंधेरी कोर्ट में सचिन जोशी के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है

Akash Jaiswal

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने शुक्रवार को वाइकिंग वेंचर्स के सीएमओ सचिन जोशी और मनोज अंसारी के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. दरअसल, हाल ही में एक न्यूज रिपोर्ट में जोशी ने राज को कथित तौर पर ‘कॉनमैन’ कहा जिससे नाराज राज ने अब अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

आईपीसी की धारा 500 और 34 के तहत दर्ज हुआ मामला


आपको बता दें कि राज ने सचिन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) और 34 के तहत केस दर्ज कराया है. इस मामले में फिलहाल राज की लीगल टीम किसी भी तरह का कमेंट नहीं करना चाहती है. कहा जा रहा है कि कोर्ट इस मामले की सुनवाई 24 मार्च तक कर सकती है. इसी के साथ सचिन के लॉयर ने बताया कि उन्हें अब तक इस शिकायत की कॉपी नहीं दी गई है.

BRAWL : सरेआम लड़े शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और एक्टर सचिन जोशी

राज ने जोशी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक रिपोर्ट में लॉयर मधुकर दलवी ने बताया कि उनके क्लाइंट राज कुंद्रा ने पिछले साल इंडियन पोकर लीग को लॉन्च किया. तभी जोशी ने इस लीग में हिस्से लेने की अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वो इस लीग में ‘गोवा किंग्स’ नामकी एक फ्रैंचाइजी खरीदना चाहते हैं और साथ इस टीम को मैनेज करेंगे. राज और जोशी के बीच हुए इस सौदे के नीयमों के मुताबिक, जोशी ने राज को 1 करोड़ रुपए (जीएसटी निकालकर) चुकाने का वादा किया था. जोशी ने राज को 50 लाख का फर्स्ट पेमेंट भी किया लेकिन उन्होंने दूसरा पेमेंट चेक द्वारा किया. जोशी द्वारा दिया गया ये चेक बाउंस हो गया. इस बात से नाराज राज ने जोशी को नोटिस भी भेजा था.

सचिन ने राज पर लगाया हेरा फेरी का इल्जाम

दूसरी ओर सचिन जोशी के मुताबिक, राज इस टूर्नामेंट में हेरा फेरी कर रहे हैं. वो पक्षपात का सहारा लेकर टीमों को जीता रहे हैं.

खैर इन दोनों के बीच इस तरह से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तो जारी है. मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है और अब वहीं पर इसका फैसला किया जाएगा.