view all

Shocking: ‘रईस’ के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने भारतीयों को बताया गलत, कहा माहिरा के साथ हुई ज्यादती

कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग ये भूल चुके थे कि वो एक कलाकार है, दुश्मन नहीं. हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे. ये बहुत गलत था

Arbind Verma

इसी साल जनवरी में रिलीज हुई किंग खान शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ के निर्देशक ने एक बड़ी बात कह दी है. निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा है कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ बहुत गलत किया है.

‘रईस’ की अभिनेत्री माहिरा खान ने अभी हाल ही में दुबई में हुए एक अवॉर्ड शो के दौरान बात की थी. उन्होंने इस दरम्यान कहा कि, ‘शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा. हम सबसे बढ़कर कहीं हमारी फिल्म थी, जिसने हमें एक सूत्र में बांध दिया. फिल्म को एक अच्छी रिलीज की जरूरत थी, अच्छी रिलीज रही और इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया.’


फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने माहिरा के इस इंटरव्यू का लिंक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग ये भूल चुके थे कि वो एक कलाकार है, दुश्मन नहीं. हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे. ये बहुत गलत था. माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया.’

माहिरा के फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर हिंदुस्तान में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद उन्हें भारत छोड़कर वापस अपने वतन जाना पड़ा था.