view all

लैंग्वेज अब नहींं है एक्टर्स के लिए बाधा - आर माधवन

आर. माधवन का कहना है कि एक्टर्स को अपनी लैंग्वेज के कारण अब उतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है

Hemant R Sharma

आर. माधवन का मानना है कि सिनेमा की दुनिया में अब भाषा कोई बाधा नहीं रह गई है. माधवन मुताबिक, "बॉलीवुड और दक्षिणी फिल्म उद्योग ही नहीं, हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड और सभी संभावित जगहों पर अब भाषा कोई बाधा नहीं है, क्योंकि लोग 'इंटरस्टेलर' और 'ग्रेविटी' को भी इतनी तीव्रता से देख रहे हैं जैसा कि वे हिंदी या तमिल फिल्मों को देखते हैं. इसलिए, हम वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं."

माधवन का मानना है कि अच्छी कहानी और प्रस्तुति की व्यापक दर्शकों तक पहुंच है. उन्होंने कहा, "बाहुबली हिंदी में डब हुई और निश्चित रूप से अधिक कमाई वाली फिल्म है. इसलिए, मुझे लगता है कि अच्छी तरह सुनाई गई कहानी और प्रस्तुति वैश्विक दर्शकों तक पहुंचती है."


आर माधवन की सेल्फी पर फैंस हुए लट्टू, आपने देखा क्या

यही वजह है कि साउथ की फिल्में अब टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं, और उसकी वजह सिर्फ उनका अच्छा कॉन्टेंट और मनोरंजक होना है.