view all

फिर से दिखेगा बड़े पर्दे पर “क्वीन” का जलवा

साउथ की चार भाषाओं में बनेगी "क्वीन" की रिमेक, शिबानी दांडेकर निभाएंगी विजयलक्ष्मी की भूमिका

Hemant R Sharma

अभिनेत्री और होस्ट शिबानी दांडेकर 2014 में आई निर्देशक विकास बहल की फिल्म “क्वीन” में लिसा हेडन के जरिए निभाई गई विजयलक्ष्मी की भूमिका इसके तेलुगू और मलयालम की रिमेक में करेंगी.


इससे पहले ये रोल एमि जैक्सन को करना था जो कि साउथ के चारों वर्जन के लिए था लेकिन क्रियेटिव डिफ्रेंसेज और उनके साथ तारीखों की समस्या के चलते अब एली अबराम को तमिल और कन्नड़ रिमेक के लिए साइन कर लिया गया है.

फिल्म के निर्माता अपने पहले शेड्यूल की शुरूआत फ्रांस में तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल, मंजिमा मोहन और पारूल यादव के टाइटल रोल के साथ करने वाले हैं. ये फिल्म साउथ फ्लेवर को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर शूट की जाएगी.

इस फिल्म के हिंदी वर्जन में कंगना रनौत ने रानी का किरदार निभाया था जो एक शादी शुदा घरेलु लड़की थी और अपने हनीमून पर अकेली ही जाने का प्लान करती है. वो यूरोप के कई जगहों पर घूमती है और वहां खूब मस्ती करती है. नए दोस्त बनाती है और अपनी खुलकर जीने की आजादी को आखिर पा ही लेती है.

“क्वीन” कंगना के लिए भी कई मायनों में खास रही. कंगना की सबसे हिट फिल्मों में “क्वीन” सबसे उपर है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते और शायद इसीलिए इसके साउथ रिमेक बनाए जा रहे हैं.