view all

वैलेंटाइन वीक 2018: ऐसे प्रपोज़ करने पर तो बॉलीवुड हीरोइन्स भी मना नहीं कर पाईं

प्रपोज़ डे पर आप भी ले सकते है बॉलीवुड फिल्मों के प्रपोज़ल्स से सीख

FP Staff

बॉलीवुड की लव स्टोरी तो दुनिया भर मे मशहूर हैं. हिंदी सिनेमा में अनगिनत रोमांटिक फिल्में हैं. इन फिल्मों में रोमांस करने के कई डायलॉग्स भी हैं. किसी के दिल में उतरने को. बॉलीवुड में प्रपोज़ करने के एक से एक अलग अंदाज यहां पढ़िए. वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज़ डे है. 14 फरवरी से पहले अगर कोई दिल की बात कहना चाहे तो हिंदी सिनेमा के सीन काफी रोमांटिक हो सकते हैं.

ओम शांती ओम


ओम शांती ओम

'जितनी शिद्दत से मैंनेंतुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है' 

2 स्टेट्स

2 स्टेट्स

इस फिल्म में अर्जून कपूर ने कुछ अलग ही अंदाज में प्रपोज़ किया था. अनाया (आलिया भट्ट) के परिजन हैरत में पड़ गई थीं. जब अर्जुन ने एक साथ सबको प्रपोज़ करते हुए कहा था 'मैं कृष मल्होत्रा, आप सब से शादी करना चाहता हूं'.

ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी

याद है आपको जब दीपिका ने रणवीर कपूर से कहा था फिल्म ये जवानी है दीवानी मे. 'अगर तुम मुझे यूं ही देखते रहोगे, तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा. फिर से'

वीर ज़ारा

वीर ज़ारा

शाहरुख ने जब प्रीति से कहा 'अगर कहीं कभी भी दोस्त की जरूरत पड़े तो बस इतना याद रखना कि सरहद पार एक ऐसा शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा'. यह काफी है बताने के लिए कि प्यार सरहदों की भी नहीं सुनता.

लगे रहो मुन्ना भाई

लगे रहो मुन्ना भाई

विद्या बालन की स्माइल और भी खूबसूरत हो गई थी जब संजू बाबा ने उन्हें प्रपोज़ करते हुए कहा था 'जब तुम स्माइल करता है न, तो ऐसा लगता है कि क्या मस्त लाइफ है'.