view all

पहरेदार पिया की : प्रोड्यूसर का खुलासा, कहा शो बंद होने पर टूट गया था

'पहरेदार पिया की' के प्रोड्यूसर सुमित मित्तल का कहना है कि 'मैं टूट गया था, जब पहरेदार पिया की शो बंद हुआ'

Rajni Ashish

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुए कॉन्ट्रोवर्सी से भरे शो 'पहरेदार पिया की' को हाल ही में सोनी टीवी ने ऑफ-एयर करने का फैसला लिया है. अब शो के निर्माता सुमित मित्तल ने शो के ऑफ-एयर होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं.

शो बंद होने पर टूट गया था


सुमित मित्तल का कहना है कि जब इस शो का प्रसारण बंद करने का फैसला हुआ तो वह टूट गए थे. मित्तल ने कहा कि सोनी टीवी पर शुरू हुए अपने नए शो 'ये उन दिनों की बात है' पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सुमित से जब पूछा गया कि उन्हें किस चीज ने एक और जोखिम लेने के लिए प्रेरित किया और विवादों से उन्होंने क्या सीखा तो उन्होंने बताया, 'हम लोग रचनात्मक लोग हैं. शशि और मैंने हमारे रचनात्मक सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हां, मैं उस समय टूट गया था, जब अधिकारियों (बीसीसीसी) को विस्तार से समझाने के बाद भी हमें अपना शो बंद करना पड़ा, लेकिन आपने देखा कि साथ ही हम टीवी शो ये उन दिनों की बात है का निर्माण भी कर रहे थे' उन्होंने कहा, 'तो, हम तेजी से आगे बढ़ने में कामयाब हुए. यह शो हमें हमारी निजी प्रेम कहानी को एक बार फिर से जीवंत करने की अनुमति देता है. शो में एक नौ साल के लड़के की शादी 18 साल की लड़की से होते दिखाया गया था. यह शुरू से ही विवादों में रहा.

आपको बता दें कि इस शो के खिलाफ एक ऑनलाइन पेटिशन शुरू कर दी गई थी. ये पेटिशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भेजी गई. जिसके बाद 'ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल' (बीसीसीसी) को काफी शिकायतें मिलने के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन ने पिछले महीने 'पहरेदार पिया की' का प्रसारण बंद कर दिया.

'ये उन दिनों की बात है' हुआ शुरू

सुमित अब 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित 'ये उन दिनों की बात है' पर नई ऊर्जा के साथ ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह किशोरावस्था की प्रेम कहानी के बारे में हैं. जो उनकी रियल लाइफ लवस्टोरी से इंस्पायर्ड है.

शो में सुहाग रात के सीन से मचा था बवाल

कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि इस शो में सुहागरात वाला सीन शूट किया गया था. 10 साल के नन्हें बच्चे और 18 साल की लड़की के बीच सुहाग रात वाले सीन को शूट किये जाने की खबर से ही हंगामा मच गया था. दर्शक इस खबर से काफी आक्रोशित थे.

शो के खिलाफ शुरू हुयी ऑनलाइन पिटीशन की मुहीम

'पहरेदार पिया की' में आने वाले एपिसोड में में हनी मून ट्रैक को शूट किये जाने की खबर से पहले से गुस्से से भरे हुए दर्शकों के ग्रुप ने change.org वेबसाइट पर सीरियल को बैन करने के लिए कैंपेन शुरू कर दिया.

आपको बता दें कि पहरेदार पिया की' की कहानी एक 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे की है जिनकी कुछ परिस्थितियों के चलते शादी हो जाती है. इस शो में कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में रागिनी का किरदार निभा चुकी तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह बनी हैं जो अपने 9 साल के पति की पहरेदार हैं. अफान खान इस शो में छोटे राजकुमार रतन सिंह के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

सबसे पहले टीवी इंडस्ट्री की तरफ से पॉपुलर एक्टर करण वाही ने अपना विरोध जताया था. करण वाही ने 'पहरेदार पिया की' के मेकर्स को शो के कंटेंट को लेकर जमकर लताड़ा.करण ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इस शो के कंटेंट को लेकर कड़ा विरोध किया है.

क्या लिखा था करण ने ?

करण वाही ने फेसबुक पर 'पहरेदार पिया की' के कंटेंट को आड़े हाथों लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि बाद ट्रोल किये जाने पर करण ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

करण ने फेसबुक पर लिखा-

'प्रिय निर्माता और चैनल .. मैं समझ सकता हूं कि हम 'हाउ आई मेट योर मदर' और 'फ्रेंड्स' जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता. लेकिन भगवान के लिए और इस कारण कि हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिये. क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है. दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं. हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं. लेकिन हमें कोई ऑप्शन ना होने पर सिर्फ काम करने के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए बल्कि उस काम को एन्जॉय करना चाहिए.

मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं.

सुयश राय ने अपने शो के बचाव में क्या कहा ?

शो में मेल लीड के तौर पर दिखाई दे रहे सुयश राय अपने शो और इसके कंटेंट के सपोर्ट में आ गये थे. सुयश ने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर लम्बा चौड़ा मैसेज लिखा था.

सुयश ने लिखा था-

दोस्तों जो भी करण वाही ने कहा है वो उनके अपने विचार हो सकते हैं उसपर मैं और आप सवाल नहीं उठा सकते.

लेकिन यह तथ्य नहीं बदलता है कि हम 'पहरेदार पिया की' की पूरी टीम इस शो से प्यार करते हैं और हम सभी ने इसके लिए वाकई बहुत मेहनत की है और हम हमेशा करते रहेंगे. हम सिर्फ आपको एंटरटेन करना चाहते हैं. हमारा बाल विवाह या ऐसी किसी भी चीज को बढ़ावा देना का कोई भी इरादा नहीं है.

यह शो अलग है, प्लीज इसे जज ना करें ना ही किसी निष्कर्ष पर कूदें

यदि सोनी चैनल ने शो को मंजूरी दे दी है तो उन्होंने कुछ सोचकर ही ये किया होगा ??? यहां तक कि प्रोड्यूसर्स ने भी कुछ सोचकर ही इतना बड़ा धन निवेश किया होगा. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है, पहले इसे देखें और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुचें. मैं गलत भी हो सकता हूं. लेकिन थोड़ा इंतजार करिये फिर कुछ तय करें.

पहले एपिसोड के लिए इस तरह के अच्छे रिस्पॉन्स के लिए सभी को खूब सारा प्यार'.