view all

प्रियंका के सीरिया दौरे पर यूजर ने उठाया सवाल, मिला करारा जवाब

प्रियंका चोपड़ा हालही में सीरिया के जॉर्डन का दौरा करने के लिए पहुंची थी

Akash Jaiswal

प्रियंका चोपड़ा एक सफल अभिनेत्री के साथ ही अपने स्मार्ट बिजनेस माइंड के लिए मशहूर हैं. इन सबके अलावा प्रियंका का सोशल वर्क की ओर भी काफी इंटरेस्ट रहा है. बता दें कि वो पिछले 12 साल से यूनीसेफ (UNICEF) के साथ काम कर रही हैं और इसकी ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.

इसी के चलते कुछ ही दिनों पहले, प्रियंका जॉर्डन की राजधानी अमान पहुंची और सीरियन बच्चों की पढ़ाई को लेकर चल रहे कैंपेन में भाग लिया. प्रियंका ने ‘जॉर्डन कंट्री ऑफ क्लब्स’ में बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया और उनका हाल जाना.


उन्होंने अपनी इस मुलाकत की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियंका की इस पहल की सराहना की तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.

प्रियंका के सीरियन दौरे पर सवाल उठाते हुए रविंद्र गौतम नाम के एक यूजर ने लिखा, “मैं प्रियंका चोपड़ा से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाए और जहां कई सारे कुपोषित बच्चें खाने का इंतजार कर रहे हैं.”

रविंद्र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा, “मैंने यूनीसेफ के साथ 12 सालों तक काम किया और ऐसी कई जगहों पर गई हूं. आपने क्या किया है? एक बच्चे की परेशानी दूसरे बच्चे से कैसे अलग हो सकती है.”

ये पहली बार नहीं है जब किसी ने प्रियंका को इस तरह से ट्रोल किया है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे को दुपट्टे की तरह गले में पहनने के लिए भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.