view all

Confession : नशे की लत जीवन की सबसे बड़ी गलती - प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने नशे की लत से दूर रहने की आग्रह की है

Hemant R Sharma

एक समय पर नशे की लत से जूझ चुके बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के लिए नशे की लत से बाहर आना नामुमकिन नहीं है. प्रतीक ने कहा कि कोई भी इंसान इस लत से तभी बाहर आ सकता है, जब वह मान ले कि यह उसकी मनोबल की विफलता नहीं है.

प्रतीक ने 'दिल से आजाद' नाम का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नशे की लत से जुड़े सामाजिक मुद्दों को दर्शाया गया है. इसके साथ ही इसमें यह भी दिखाया गया है कि किस प्रकार इस स्थिति से बाहर आने वाले लोगों को भी समाज से बेदखल माना जाता है. इस वीडियो को बुधवार को 'कल्चर मशीन' के डिजिटल चैनल 'ब्लश' पर जारी किया गया.


सिनेमा से किया प्यार तो छूटी ड्रग्स की लत: प्रतीक बब्बर

प्रतीक ने अपने बयान में कहा, "इस वीडियो के जरिए मैं लोगों को यह समझाना चाहता हूं कि मैं नशे की लत लेकर नहीं जन्मा था और कोई भी लत लगाने के लिए नशा नहीं करता. मैं पहाड़ी इलाकों में गया और ऐसे ही इससे बाहर आया. आज मेरे लिए नशे की लत में गुजरे दिन एक बुरे अध्याय की तरह है, जो अब समाप्त हो चुका है."

प्रतीक के मुताबिक इस गलती को मान लेने और किसी के साथ चीजों को साझा करने से नशे की लत से बाहर निकलना आसान है. उन्होंने कहा, "इस बात को स्वीकार करना मनोबल की विफलता नहीं है. यह आपको बुरा इंसान नहीं बनाती, चाहे फिर आपने गलत चीजों को चुना हो. इस लत से बाहर निकलना नामुमकिन नहीं और इससे बाहर निकलने का सबसे पहला कदम है इसे स्वीकार करना." प्रतीक को आने वाली फिल्मों 'बागी-2' और 'मुल्क' में देखा जाएगा.