view all

सेंसर बोर्ड- प्रसून जोशी ने आते ही फिल्म को बैन किया

सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने पंजाबी फिल्म तूफान सिंह पर आपत्ति जताई है.

Akash Jaiswal

प्रसून जोशी ने पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ पर बैन लगा दिया है. सीबीएफसी के दफ्तर में क्लीयरेंस के लिए आई इस फिल्म के मेकर्स तब शॉक्ड रह गए जब इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया.

इस फिल्म में रणजीत बावा का किरदार देश में चल रहे करप्शन को मिटाने के लिए आतंकवादी प्रैक्टिस का सहारा लेता है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ‘हिंसात्मक’ कंटेंट को देखकर इसपर बैन लगा दिया.


इस फिल्म को बाघेल सिंह ने डायरेक्ट किया है.

सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी बर्खास्त, प्रसून जोशी के हाथों में कमान

पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटाए जाने के बाद प्रसून जोशी को इस सीबीएफसी चीफ के पद पर नियुक्त किया गया. प्रसून ने हाल ही में अपना पदभार संभाला. माना जा रहा है कि प्रसून ने अपने कार्यकाल की शुरुआत पहलाज जैसी ही सख्ती से शुरू की है.

बता दें कि पहलाज निहलानी के बर्खास्त किए जाने के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर थी. कहा जा रहा था कि अब सेंसर से फिल्म को पास करवाने की प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना करना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन फिल्मों को लेकर प्रसून के सख्त रवैये को देखकर लगता है कि वो भी अपने काम में किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार नहीं हैं.