view all

दिल्ली: जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल पड़ेगा सलमान-कैटरीना पर भारी, एफआईआर की मांग

सलमान खान और कैटरीना कैफ के खिलाफ याचिका दायर करके एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है

Akash Jaiswal

सलमान खान और कैटरीना कैफ के खिलाफ एक टीवी शो के सेट पर अनुसूचित जाति को लेकर किए गए बयानबाजी के चलते अब दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका में शिकायतकर्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि अनुसूचित जाति का अपमान करने के चलते सलमान और कैटरीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

दिल्ली हाई कोर्ट में सलमान-कैटरीना के खिलाफ दायर हुई याचिका


दिल्ली कमीशन के पूर्व चेयरमैन हरनम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि एक टीवी शो के सेट पर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अनुसूचित जाति को लेकर अपमानजनक बयान दिया है. उसी दौरान उन्हें रोकने की बजाय कैटरीना भी उनकी इस बयानबाजी में शामिल हुईं और उनका साथ दिया. इसलिए इन दोनों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की जाए.

कोर्ट ने मांगा दिल्ली पुलिस से जवाब

इस मामले को लेकर 27 फरवरी को विचार किया जाएगा. तब तक के लिए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की जांच पड़ताल करके अपना जवाब पेश करने को कहा है.

एक बार फिर बयानबाजी के चलते फंसे सलमान

आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान और शिल्पा शेट्टी इसी तरह से नेशनल टेलीविजन पर जातिसूचक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. बावजूद इसके सलमान के इस रवैये में कोई बदलाव आता नहीं दिख रहा है.