view all

परेश रावल: अपने ट्वीट पर नहीं जताऊंगा खेद

अगर वो अपनी टिप्पणियों के बारे में खेद जताती हैं, तो मैं भी खेद जताता हूं

Hemant R Sharma

लेखिका अरुंधति रॉय पर किए अपने ट्वीट को लेकर परेश रावल ने कहा है कि, ‘उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि लेखिका उस भारतीय सेना के बारे में गलत बातें कह रही है जो उन पर कभी पलटवार नहीं करेगी.’

कुछ समय पहले परेश रावल ने लेखिका अरुंधति रॉय पर ट्वीट किया था कि, ‘अगर उन्हें सेना की जीप से बांधा जाता तो पथराव करने वाला कोई भी व्यक्ति उन पर हमला नहीं करता क्योंकि वो उनकी विचारधारा का समर्थन करती हैं.’


दरअसल, उस वक्त पाकिस्तानी मीडिया ने अरुंधति रॉय की एक टिप्पणी का उल्लेख किया था जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई की आलोचना की थी. बाद में पाकिस्तानी मीडिया की ये खबर फर्जी साबित हुई थी.

परेश रावल ने कहा कि, ‘उदार सोच वाले लोगों से मुझे इस तरह की ही प्रतिक्रिया की उम्मीद थी. मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि जब अरुंधति रॉय ने सैन्य कर्मियों के बारे में टिप्पणी की, उस वक्त किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा?’

उन्होंने कहा कि अगर वो सही हैं, तो मैं भी सही हूं. अगर वो अपनी टिप्पणियों के बारे में खेद जताती हैं, तो मैं भी खेद जताता हूं. मैं इससे सहमत हूं कि ये खबर फर्जी थी, लेकिन उन टिप्पणियों का क्या जो उन्होंने 2002 गोधरा दंगों पर की? अगर आपके पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, तो मेरे पास भी है.

रावल ने आगे कहते हुए कहा कि, ‘अगर आप में दम है तो ममता बनर्जी के बारे में बात करो. चार लोग आएंगे और मुंह तोड़ देंगे. आप उस सेना के बारे में बात करते हो जो आपकी टिप्पणी के लिए आप पर पलटवार नहीं करते.’