view all

वृद्धाश्रम पहुंची गीता कपूर, सुनाई बेटे की हैवानियत की दास्तान

मैं वृद्धाश्रम जाने को तैयार नहीं थी इसीलिए उसने ये साजिश रची

Hemant R Sharma

कई दिनों से गोरेगांव के अस्पताल में भर्ती पुराने जमाने की अभिनेत्री गीता कपूर को 1 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उन्हें यहां से ओल्ड एज होम ले जाएगा. अब वो ओल्ड एज होम में ही रहेंगी.

कई दिनों से बीमार चल रही फिल्म ‘पाकीजा’ के अभिनेत्री गीता कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन बुरी बात ये है कि अब वो अपने बेटे के साथ नहीं, बल्कि एक ओल्ड एज होम में रहेंगी.


दरअसल, कुछ दिनों पहले गीता कपूर को उनके बेटे ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन भर्ती कराने के बाद वो वापिस नहीं आए जिससे कि गीता को अस्पताल का बिल भरने में काफी परेशानी हो रही थी. उनकी ऐसी दयनीय हालत को देखते हुए कई लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया था.

फिल्ममेकर अशोक पंडित और रमेश तैरानी ने अस्पताल के सारे खर्च का जिम्मा उठाया जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब अभिनेत्री गीता कपूर को एक अच्छे ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया जा रहा है जहां उनकी अच्छे से देखभाल हो.

कुछ दिनों पहले गीता की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उनके बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वापस नहीं आए. पूछताछ करने पर पता चला कि वो जिस घर में रह रहे थे, वो घर छोड़कर भी जा चुके हैं. गीता कपूर को ब्लडप्रेशर की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके बेटे को फीस जमा करने को कहा गया तो वो एटीएम से पैसे निकालने गए और फिर वापस ही नहीं आए. अस्पताल वालों ने बहुत कोशिश की उनसे कॉन्टैक्ट करने की, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया.

गीता कपूर ने बताया कि उनका बेटा उन्हें चार दिन में एक बार ही खाना दिया करता था. कई बार तो उन्हें कमरे में भी बंद कर देता था. मैं वृद्धाश्रम जाने को तैयार नहीं थी इसीलिए उसने ये साजिश रची.