view all

“पद्मावती” पर विवादों का साया, सेंसर बोर्ड से मिला राजपूताना समाज

"पद्मावती" के रिलीज पर ग्रहण, राजस्थान का चित्तौड़गढ़ बंद

Hemant R Sharma

“पद्मावती” पर विवादों का साया दिन-ब-दिन गहराता ही जा रहा है. राजस्थान का चित्तौड़गढ़ रिलीज के विरोध के चलते बंद रहा. ये बंद सर्व समाज की तरफ से था. इससे कई चीजों पर खासा असर पड़ा है. इस बंद की वजह से जरूरत की चीजें भी लोगों को मुहैया नहीं हो पा रही थीं.


सेंसर बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और “पद्मावती” फिल्म के संबंध में बातचीत की. भंसाली की हर फिल्म किसी न किसी विवादों में घिरी ही रहती है. राजस्थान में सेट तक जला दिए गए थे और भंसाली के साथ मारपीट भ किया था.

दरअसल, लोगों का कहना है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती और इसके इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. क्योंकि ये फिल्म रानी पद्मावती के जौहर पर आधारित है तो ऐसे में राजपूताना समाज और करणी सेना की ये मांग है कि इसके इतिहास के साथ छेड़छाड़ न किया जाए.

इस फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में अब बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मैदान में कूद पड़ी हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘फिल्म को राजपूत समाज से न जोड़कर, नारी अस्मिता से जोड़कर देखें और सभी पक्ष इस पर अपनी आम सहमति बनाने की कोशिश करें’.

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है लेकिन विवाद इसका साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं.