view all

ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना कट पास की फिल्म पद्मावती

ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने 12A ऑडियंस के लिए यानी 12 साल और उससे ऊपर के उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं

FP Staff

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती विवादों के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पा रही है वहीं इस फिल्म की रिलीज को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को ब्रिटेन में बिना किसी कट के पास किया गया है.

ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने 12A ऑडियंस के लिए (12 साल और उससे ऊपर के उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं) पास कर दिया है, इस फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर थी, हालांकि विवादों के कारण कई राज्यों ने फिल्म पर रोक लगा दी है. ऐसे यह में माना जा रहा है कि ब्रिटिश सेंसरबोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म को वहां पर तय तारीख पर रिलीज किया जा सकता है.


पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली कई राजपूत संगठनों समेत नेताओं का विरोध झेल रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि भंसाली ने इतिहास से छेड़छाड़ किया है. वहीं भंसाली का कहना है कि यह फिल्म काल्पनिक है.