view all

Controversy: राजस्थान में ‘पद्मावत’ हुई बैन, करणी सेना ने थियेटर जलाने की दी चेतावनी

अगर ये फिल्म रिलीज की गई तो हरेक सिनेमाघर में राजपूत कर्फ्यू लगेगा

Arbind Verma

राजस्थान में ‘पद्मावत’ को बैन कर दिया गया है. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी में दो फाड़ हो गया है. एक तरफ राजस्थान में इस फिल्म को बैन कर दिया गया तो मध्यप्रदेश से बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज तक से बातचीत में कहा कि, ‘किसी को भी प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. अगर किसी की भावनाओं को ठेस न हो तो फिल्म के रिलीज होने में कोई परेशानी नहीं है. अगर सेंसर बोर्ड ने सबको दिखाने के बाद फिल्म को स्वीकृति दे दी है तो करणी सेना को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए.’

वहीं, राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि, ‘इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’


सूत्रों के अनुसार, राजपूत समाज के नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि, ‘केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगे. और इसी गंगाजल को छिड़ककर सिनेमाघरों में आग लगा देंगे. जिन सिनेमाघरों में ‘पद्मावत’ रिलीज होगी वहां हम आग लगा देंगे.’

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘अगर ये फिल्म रिलीज की गई तो हरेक सिनेमाघर में राजपूत कर्फ्यू लगेगा. राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर अगर कोई भी फिल्म आप रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं तो हर सिनेमाघर पर कर्फ्यू लगाया जाएगा.’

आपको बता दें कि, फिल्म को लेकर खड़े हुए विवाद और उसके विरोध के बाद सेंसर बोर्ड के निर्देश के मुताबिक फिल्म के नाम को बदलकर ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ कर दिया गया लेकिन विवाद वहीं का वहीं खड़ा है.