view all

द शेप ऑफ वॉटर: क्या बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर पर फिर होगा मैक्सिको का कब्जा

2014 से 2016 तक लगातार मैक्सिकन डायरेक्टर ही बेस्ट फिल्म ऑर डायरेक्टर का अवॉर्ड जीत रहे हैं इस बार भी क्या ऐसा होगा

Animesh Mukharjee

'द शेप ऑफ वॉटर' 2018 ऑस्कर्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म है. 60 के दशक के अमेरिका की इस फिल्म की कहानी को दो तरह से समझाया जा सकता है. एक तरह से सकते हैं कि ये समाज से अलग दो विपरीत लोगों की प्रेम कहानी है. दूसरा ढंग है कि ये प्रेम को शारीरिक कमियों के परे जाकर दिखाने वाली फिल्म है.

शीत युद्ध के दौर की कहानी कहती इस फिल्म में एक गूंगी महिला एलाइज़ा है. उसके घर के सामने एक समलैंगिक असफल बूढ़ा पेंटर जाइल्स रहता है. उसकी दूसरी दोस्त जेल्डा है. जेल्डा अश्वेत है और एक गुप्त लैब में काम करती है. इन सबके बीच एक वैज्ञानिक के तौर पर काम कर रहा रूसी जासूस है.


कहानी का अहम पात्र आदमी जैसा दिखने वाला जलीय जीव (डग जोन्स) है. ये नदी के किनारे बसे कबीलों का देवता है. जिसे प्रयोगशाला में बंदी बनाकर उसे टॉर्चर किया जा रहा है. गूंगी एलाईजा के जीवन में कोई नहीं होता, ऐसे में वो इस जलीय जीव के प्रेम में पड़ जाती है.

फैंटेसी और मेटाफिज़िकल स्पेस के ताने-बाने में बुनी गई ये पीरियड फिल्म बहुत सारी सामाजिक, राजनीतिक समस्याओं पर बात करती है. फिल्म होमोसेक्शुएलटी, क्वीयर रिलेशनशिप, 'असामान्य' शारीरिक संबंध जैसा बहुत कुछ है. विज्ञान और मानता को राष्ट्रवाद से ऊपर रखने की बात भी है.

पिछले कुछ सालों में मैक्सिकन मूल की डायरेक्टर की टीम ने ऑस्कर अपने नाम किए हैं. गुएर्मो, एल्फांजो क्यूरॉन और आलेहांद्रो गोंजालेज इनारितु ये तीनों मैक्सिकन डायरेक्टर अजीज दोस्त हैं. इनमें से दो ने ढेरों ऑस्कर अपने नाम कर लिए हैं.

ग्रैविटी के लिए एलफांजो ने 2014 में सात ऑस्कर जीते हैं. इनारितु ने बर्डमैन और रेवनेंट के लिए 2015 2016 के बेस्ट फिल्म और ऑस्कर जीते हैं. कोई बड़ी बात नहीं कि इस तिकड़ी के तीसरे सदस्य गएर्मों एक और साल ऑस्कर अपने नाम कर लें. वैसे भी ट्रंप की नीति और हॉलीवुड के मिजाज को देखते हुए ऑस्कर ट्रॉफी का मैक्सिको जाना कोई बड़ी बात नहीं.

ऑस्कर 2018 में ‘द शेप ऑफ वॉटर’:

कुल 13 नॉमिनेशन

बेस्ट पिक्चर – गुएर्मो डेल टोरो, जे. माइल्स डेल

बेस्ट डायरेक्टर – गुएर्मो डेल टोरो

बेस्ट एक्ट्रेस – सैली हॉकिन्स

सपोर्टिंग एक्टर – रिचर्ड जेनकिन्स

सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ऑक्टेविया स्पेंसर

राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले) – गुएर्मो डेल टोरो, वैनेसा टेलर

सिनेमैटोग्राफी – डैन लाउस्टसन

फिल्म एडिटिंग – सिडनी वॉलिन्स्की

कॉस्ट्यूम डिजाइन – लुई सिक्वेरा

म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर) – एलेग्जांद्र दूप्ले

प्रोडक्शन डिजाइन – पॉल डेनहम ऑस्टरबेरी;

सेट डेकोरेशन – शेन विएऊ, जैफ्री ए. मैल्विन

साउंड मिक्सिंग – क्रिश्चियन कुक, ब्रैड ज़ोर्न, ग्लेन गौथियर

साउंड एडिटिंग – नैथन रॉबिटेल, नेल्सन फरेरा