view all

कपिल का शो 'भरने' के लिए बुलाए गए राजू, सुनील और एहसान कुरैशी

लड़ाई का नहीं निकला है फिलहाल कोई हल, चंदन, सुनील और अली असगर शो से गायब

Hemant R Sharma

कपिल शर्मा की हरकतों का असर सोनी टीवी के फ्लैगशिप शो द कपिल शर्मा शो पर पड़ना शुरू हो चुका है. इस बात से परेशान सोनी टीवी ने कपिल को इस बात के लिए चेतावनी भी दी है. साथ ही कपिल पर इसके लिए दबाव भी बनाया जा रहा है कि वो ‘कुछ भी’ करके इस शो के इन पॉपुलर स्टार्स को वापस लेकर आएं.

सूत्रों के मुताबिक द कपिल शर्मा शो में कल दूसरे दिन की शूटिंग थी लेकिन दूसरे दिन भी ना तो सुनील आए, ना चंदन और ना अली असगर. अली असगर इस शो को अलविदा कहने वाले तीसरे कलाकार हैं. अली का अभी कपिल के बारे में मुंह खोलना बाकी है. इसके बाद पता चलेगा कि कपिल ने अपनी बदतमीजियों के जुल्म उन पर किस तरह से ढाए हैं.


कपिल के शो पर शूट करने आए राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैॆशी

सूत्र खुलासा कर रहे हैं कि किस तरह पैनिक में कपिल के शो के मेकर्स ने राजू श्रीवास्तव, अहसान कुरैशी और सुनील पाल को फोन करके बुलावा भेजा. इन स्टार्स को कपिल ने कभी भी घास तक नहीं डाली लेकिन अब इसने फिलहाल उन्हें अपने शो के एयर टाइम को ‘भरना’ पड़ रहा है.

कपिल शर्मा के शो में अपनी बायोग्राफी को प्रमोट करने गए थे ऋषि कपूर

डॉक्टर मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी, नानी और चायवाला जैसे किरदार लोगों ही नहीं इस शो पर आने वाले सुपरस्टार्स तक के फेवरेट बन चुके थे. इन कैरेक्टर्स को जनता के जेहन में बैठने में करीब एक साल से ज्यादा का वक्त लगा. इसलिए लोग इनसे अब अपना कनेक्ट बैठा पाते हैं. नए कैरेक्टर्स को भी लाया जा सकता है लेकिन उनको समझने में वक्त लगेगा और वो प्रयोग अगर असफल हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कपिल के मत्थे ही जड़ी जाएगी.

कपिल का जब से प्रीति सिमोन्स से ब्रेकअप हुआ है तब से ही वो लगातार उल्टी-सीधी हरकतें करने में लगे हैं. उन्होंने जल्दबाजी में ट्वीट करके गिन्नी को अपनी अगली गर्लफ्रेंड के रूप में इंट्रोड्यूज करा दिया. अब इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कपिल ने अपने इस झगड़े से ध्यान हटाने के लिए गिन्नी का इस तरह से इंट्रो करवाया था.

अपनी नई गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ कपिल शर्मा

फिर भी कपिल की बदतमीजियों का कहानी छुप नहीं सकी. मीडिया में आई खबर पर कपिल ने ये कहते हुए पर्दा डालने की कोशिश की कि जैसै कुछ हुआ ही नहीं हो. फिर पकड़े जाने पर अपना रंग बदलते हुए माफी मांगने का ड्रामा रच डाला. जिसे सुनील ने तो फिलहाल स्वीकार नहीं किया है.

प्रीति सिमोन्स के साथ कपिल

चंदन का शो पर ना लौटना, सुनील की सार्वजनिक बयानबाजी और अली असगर का भी गायब हो जाना इस बात का संकेत है कि शो में कलाकारों के भागने का ये ज्वालामुखी यूं ही नहीं फूटा है. इसकी चिंनगारी पहले भी कहीं ना कहीं जरूर फूटी होगी.

बस एक ही बात कपिल के फेवर में जा रही है कि इस वक्त किसी और चैनल पर उनके टक्कर का कॉमेडी शो नहीं है इसलिए वो जो भी करेंगे लोग उन्हें देखकर काम चला लेंगे. फिर भी सोनी का ये फ्लैगशिप शो वो कारनामा अभी तक करने में विफल रहा है जिसकी इससे उम्मीद थी. टीआरपी चार्ट्स में इसका असर इतनी जल्दी तो नहीं दिखेगा. लेकिन उम्मीद है कि कपिल अब अपनी हरकतों को सुधारकर इन कालाकारों को या तो वापस लाएंगे या फिर उन्हें क्रिएटिविटी के नेक्स्ट लेवल पर जाकर इन्हीं स्टार्स के बिना शो को टीआरपी की रेस में बनाए रखना होगा. कहीं ऐसा ना हो कि दूसरों के जोक्स बनाते बनाते वो खुद ही एक जोक बनकर रह जाएं.