view all

इंडियन अवार्ड्स में ओमपुरी की अनदेखी से नाराज हैं नवाज

किसी भी भारतीय अवॉर्ड शो में ओमपुरी को श्रद्धांजलि नहीं दी गई

Hemant R Sharma

ऑस्कर 2017 में मरहूम अभिनेता ओमपुरी को विशेष रूप से याद किया गया लेकिन ओमपुरी खुद अपने ही देश में अनदेखी के शिकार हैं. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस पर गहरी निराशा जताते हुए इंडियन अवार्ड्स समारोह और उनके आयोजकों को जमकर लताड़ लगाई है.

उनके मुताबिक ओमपुरी साहब ने गिनी-चुनी हॉलीवुड की फिल्मों में ही काम किया. फिर भी उनका रूतबा इतना बड़ा था कि ऑस्कर अवार्ड समारोह में उन्हें हॉलीवुड अभिनेता बताते हुए विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी गयी.


जिस अभिनेता ने अपनी जिन्दगी के बेशकीमती साल बॉलीवुड को दिए उन्हें किसी अवार्ड समारोह में याद करना तक मुनासिब नहीं समझा गया. ये शर्म की बात है.

लॉस ऐंजिलिस में आयोजित हुए ऑस्कर अवॉर्ड के आयोजन में दुनिया को अलविदा कह चुके जिन अभिनेताओं को श्रद्धांजलि दी गई उनमें ओमपुरी का नाम भी शामिल था.

समारोह में ओम पुरी को हॉलीवुड एक्टर के तौर पर याद किया गया. ओम पुरी ने हॉलीवुड फिल्म 'घोस्ट' और 'डार्कनेस' में काम किया था, जिन्हें आज भी बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.