view all

पैसों की खातिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठुकरा दी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’

फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ से नवाजुद्दीन सिद्दकी ने किया एग्जिट

Akash Jaiswal

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ को अलविदा कह दिया है. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत और आर माधवन के साथ नजर आने वाले थे. पर अब इस प्रोजेक्ट से उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाज ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी की जाने की मांग की थी. उन्होंने अपनी ओर से एक तय रक्कम की डिमांड की जिसको लेकर फिल्म के मेकर्स उचित निर्णय नहीं ले पाए. इसके बाद नवाज ने इस फिल्म को क्विट कर दिया.


इस खबर को लेकर India.com पर छपी रिपोर्ट में सोर्स ने बताया, “नवाजुद्दीन को लगता है कि उनके कार्यक्षमता और टैलेंट बेहतरीन है और इसलिए उन्हें अपने काम के लिए उचित रक्कम मिलनी चाहिए. पर फिल्म के मेकर्स इस बात से सहमत नहीं थे. इसलिए नवाज ने इस ऑफर को छोड़ने को फैसला किया.”

नवाज हालही में फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नजर आए थे.

चंदा मामा दूर के: सुशांत सिंह राजपूत ने ली नासा में ट्रेनिंग

‘चंदा मामा दूर के’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें सुशांत और आर माधवन एस्ट्रोनॉट के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए सुशांत और माधवन ने नासा (नेशनल एरोनौट एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) में जाकर ट्रेनिंग भी हासिल की.

इस फिल्म का निर्माण विकी रजानी कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.