view all

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अक्षय कुमार, सोनम कपूर और कई सितारों का मेला

अक्षय को उनकी फिल्म रूस्तम के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया

FP Staff

सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू - द फायरफ्लाय' में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.

बाल कलाकार अदिश के साथ अक्षय कुमार.


दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजे गए के विश्वनाथ और अक्षय कुमार को बधाई देते हुए अनिल कपूर.

अक्षय कुमार सोनम कपूर को बधाई देते हुए.

इस दौरान सोनम कपूर साड़ी पहनकर आईं उनके साथ अभिनेत्री सुरभि तस्वीर लेती हुई.

अभनेत्री सुरभि के साथ सोनम कपूर.

सी एम सुरभि को मलयालम फिल्म मिन्नामिनुंगु . द फायरफ्लाई में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

मलयालम फिल्म 'कुंजू देवम' के लिए बेस्ट बाल कलाकार का पुरस्कार मिला मलयालम कलाकार अदिश प्रवीण को.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पुरस्कार लेती हुई ज़ायरा वसीम. ज़ायरा को फिल्म दंगल के लिए सर्वश्रेष्ट सह-अभिनेत्री का अवार्ड मिला.

मधुर भंडारकर के साथ अक्षय कुमार.

अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव भाटिया मौजूद रहे.

प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता, के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया.

तेलुगु फिल्म निर्माता के विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई देती अभिनेत्री सोनम कपूर.

अक्षय कुमार को उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. अक्षय को फिल्म 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. अक्षय को उनकी फिल्म ‘रूस्तम’ में एक देशभक्त नौसैन्य अधिकारी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘नीरजा’ फिल्म को दिया गया. इस फिल्म की अभनेत्री सोनम कपूर वहां मौजूद रहीं.