view all

OMG: सलमान खान की फिल्‍मों को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्‍पी, दिया बड़ा बयान

नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वह अपने दौर के सबसे दमदार और धमाकेदार सितारों में से एक हैं.

Hemant R Sharma

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वह अपने दौर के सबसे दमदार और धमाकेदार सितारों में से एक हैं. दरअसल, नसीरुद्दीन शाह हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. जिसमें वह सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा बोल गए, जिसे जानकर आप जरूर हैरानी में पड़ जाएंगे.

पीटीआई से बात करते हुए नसीरुद्दीन ने यह बताया कि वह नहीं चाहते कि हैं कि दर्शक भारतीय सिनेमा को साल 2018 जैसी एक तरह की फिल्में देने वाले सिनेमा की तरह देखें. उन्होंने कहा, 'सिनेमा आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए होता है. समाज के लिए सिनेमा को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हमारी है.'


उन्‍होंने ने आगे बताया कि लोगों को पता होना चाहिए कि साल 2018 में भारत का सिनेमा किस तरह का था. ऐसा न हो कि 200 साल बाद उन्हें केवल सलमान खान की फिल्में ही देखने को मिले. सिनेमा भावी पीढ़ियों के लिए होता है.' गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार फिल्म 'होप और हम' में नजर आए थे. यह फिल्म मई में रिलीज हुई थी.