view all

नहीं भेजा गया कोई भी लीगल नोटिस, तनुश्री ने कहा-‘ब्लफमास्टर गोगो’ हैं नाना

जबसे तनुश्री ने नाना पर शोषण का आरोप लगाया है तब से लेकर अब तक तनुश्री के सपोर्ट में कई लोग सामने आ खड़े हुए हैं

Arbind Verma

बीते कुछ दिनों से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर की खबरें मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. जबसे तनुश्री ने नाना पर शोषण का आरोप लगाया है तब से लेकर अब तक तनुश्री के सपोर्ट में कई लोग सामने आ खड़े हुए हैं. इन आरोपों के बाद नाना ने कहा था कि वो तनुश्री पर लीगल एक्शन लेंगे. लेकिन इन सारे हो-हंगामें के बाद अब तनुश्री का बयान आया है कि नाना की तरफ से कोई भी कानूनी नोटिस उन्हें अब तक नहीं मिला है.

'ब्लफमास्टर गोगो' हैं नाना


तनुश्री ने नाना पर शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद नाना, तनुश्री को लीगल नोटिस तक भेजने वाले थे लेकिन तनुश्री ने कहा है कि नाना की तरफ से उन्हें किसी भी तरह का कोई भी कानूनी नोटिस नहीं मिला है. शनिवार को आए एक बयान में तनुश्री ने कहा है कि, ‘हालिया स्थिति के आधार पर मेरे वकीलों की एक टीम तैयार है. साथ ही नाना पाटेकर के वकील के दावों को झुठलाते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे अभी तक कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है. इसलिए मुझे लगता है कि ब्लफमास्टर गोगो (झूठ बोलने वाले) को यहां आकर अपना खेल खेलना चाहिए.’

वकीलों पर भी तनुश्री ने उठाया सवाल

तनुश्री ने वकीलों के बारे में बोलते हुए कहा है कि, ‘इस समय जो माहौल चल रहा है उसमें वैसे वकील इस मामले में सामने आकर नाना का बचाव कर रहे हैं जो कि खुद पहले से ही करप्ट हैं और वो थोड़े समय के नाम और पैसों के लिए एक ऐसे इंसान का साथ दे रहे हैं जिसने कि ऐसा काम किया है. जबकि कई लोग मेरे सपोर्ट में इस वक्त खड़े हैं.साथ ही कई गवाह मेरे पास हैं जो मेरे फेवर में बातें कर रहे हैं. मैं बार एसोसिएशन से ये प्रार्थना करती हूं कि ऐसे वकीलों के खिलाफ एक्शन लें जो कि एक शोषण करने वाले इंसान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और वो भी कानून के नाम पर.’