view all

तेजी से आगे बढ़ रहा है जिया खान सुसाइड केस, सूरज पंचोली का क्या होगा?

जिया खान के सुसाइड को लेकर कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया अब तेजी से पूरी होती नजर आ रही है

Akash Jaiswal

जिया खान सुसाइड केस की अगली सुनवाई अब 20 अप्रैल को होगी. पिछले महीने इस केस से जुड़े सभी गवाहों की पेशी के बाद सिटी और सेशंस कोर्ट को इस हफ्ते मंगलवार और बुधवार को इसकी सुनवाई करनी थी. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश के.डी शिरभटे छुट्टी पर होने के कारण इस केस की सुनवाई न हो सकी.

आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में फंसे हैं सूरज


सूरज पंचोली पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया. इसलिए भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत उनपर मुकदमा चलाया जा रहा है. बुधवार को सूरज अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ कोर्ट में मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर, जिया की मां राबिया खान इन दिनों लंदन में हैं. ऐसे में उनके वकील ने यहां कोर्ट में उनका प्रतिनिधित्व किया. कोर्ट में जज के मौजूद न होने के कारण अब मामले की सुनवाई 20 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी गई है.

जिया को सुसाइड किए हुए 5 साल

आपको बता दें कि 10 जून, 2013 को जिया ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर पंखे के लटककर खुदकुशी कर ली थी. जिया की मौत के बाद उनकी मां राबिया ने आरोप लगाया कि सूरज पंचोली के कारण उनकी बेटी ने परेशान होकर आत्महत्या किया है. इस घटना को हुए अब करीब 5 साल होने आए हैं लेकिन ये मामला अभी सुनवाई के लिए कोर्ट में पड़ा हुआ है.