view all

दिव्यांका त्रिपाठी ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, कहा- बेटी पैदा करने से अब डर लगता है

टीवी की सबसे पॉपुलर स्टार में से एक दिव्यांका त्रिपाठी को चंडीगढ़ में बच्ची के साथ 15 अगस्त को हुई रेप की घटना ने गुस्से से भर दिया है

Rajni Ashish

टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर बहू और स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की इशिता भल्ला उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी बेहद ही गुस्से में हैं. चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बच्ची के साथ चंडीगढ़ में हुयी बलात्कार की हृदय विदारक घटना पर दिव्यांका का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है. गुस्से और भावनाओं से भरी दिव्यांका ने ट्वीट कर कह दिया कि उन्हें बेटी को जन्म देने से बेहद डर लगता हैं. दिव्यांका ने इस बात का इजहार सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया है.

गुस्से में किया दिव्यांका ने कई ट्वीट्स 

दिव्यांका त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर अपने दिल की बात रखते हुए कहा है कि, देश में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं. आए दिन महिलाओं के साथ रेप जैसी घटना बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विट करते हुए सख्त कानून बनाने की भी मांग की. दिव्‍यांका ने लिखा, ‘एक और बलात्‍कार.. हम कौनसी स्‍वतंत्रता की बात कर रहे हैं?’

दूसरे ट्वीट में दिव्‍यांका ने लिखा, ‘महिलाओं को सभी पार्टियों को वोट करना बंद कर देना चाहिए क्‍योंकि वह हमे कम जरूरी समझते हैं.

गुस्‍से को जाहिर करते हुए दिव्‍यांका ने लिखा, क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ. बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूं बेटी पैदा करने से. क्या कहूंगी, क्यों उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?’

दिव्यांका ने एक ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से छुटकारा दिलाइए. घूरे में जी सकते हैं. इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं.