view all

फिल्म इकाईयों के एक और विलय की तैयारी में मंत्रालय

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, बाल फिल्म सोसायटी, फिल्म महोत्सव निदेशालय और भारतीय फिल्म प्रभाग का विलय करने की है योजना

Bhasha

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अपनी विभिन्न फिल्म इकाईयों का विलय करने की योजना है. एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम का मकसद क्षमता बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों को संयोजित करना है. इस कदम को मंत्रालय में चल रही पुनर्गठन की प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है.


पिछले महीने मंत्रालय ने अपने तीन विभागों क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी), गीत एवं नाटक प्रभाग (डीएफपी) और विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) का विलय कर दिया था.

अधिकारी ने बताया कि अब मंत्रालय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), भारतीय बाल फिल्म सोसायटी (सीएफएसआई), फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीआईएफएफ) और भारतीय फिल्म प्रभाग का विलय करने की योजना बना रहा है.

300 से अधिक फिल्मों का निर्माण कर चुका है एनएफडीसी 

अभी तक 300 से अधिक फिल्मों का निर्माण या वित्त पोषण कर चुका एनएफडीसी सार्वजनिक-निजी भागीदारी से फिल्म निर्मार्ताओं के साथ फिल्मों का सह-निर्माण करता है.

सीएफएसआई बच्चों के लिए सामग्री तैयार करता है जबकि फिल्म प्रभाग डॉक्यूमेंट्री, लघु फिल्में और एनिमेशन फिल्में बनाता है. डीआईएफएफ देशभर में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करता है.

अधिकारी ने कहा कि फिल्म इकाईयों के विलय से कार्य क्षमता में सुधार होगा. इससे संसाधनों का सर्वोत्तम इस्तेमाल होगा.