view all

मेरी प्यारी बिंदु से दमदार कमबैक करेंगी परिणिति चोपड़ा

मेरी प्यारी बिंदु और गोलमाल अगेन में नजर आने वाली हैं परिणीति

Abhishek Srivastava

दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहीं परिणीति कॉन्फिडेंस के नए लेवल पर हैं.

मैक्सिमम सिटी में पिछले 11 साल परिणीति चोपड़ा के लिए एकांतवास जैसे रहे हैं. जब वह घर पर होती हैं तो उनका ज्यादातर वक्त किताबों के साथ बीतता है. फिल्में देखने में उनका ज्यादा टाइम नहीं जाता है. चोपड़ा के लिए रात का वक्त किताबें पढ़ने का होता है, वहीं आजकल दिन में वह अपनी आने वाली फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटीज में व्यस्त रहती हैं.


'मेरी प्यारी बिंदु' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ वह दो साल बाद स्क्रीन्स पर दिखाई देंगी. रविवार की गर्म दोपहर में मेरी मुलाकात परिणीति से हुई. वह चमकीली लाल ड्रेस में थीं. मैं उनसे सिल्वर स्क्रीन से उनकी अनुपस्थिति, फिटनेस कैंपेन और क्या वह अपने करीबीयों को इनवेस्टमेंट की सलाह देतीं हैं, जैसी चीजों पर चर्चा करने गया था.

फिल्मों के अलावा भी बहुत कुछ किया है

‘अपनी पढ़ाई की छुट्टियों’ पर परिणीति ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लोग मुझे मिस कर रहे हैं. वे मुझे भुला सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 2015 में किल दिल की रिलीज के बाद 10 महीने तक मैंने किसी फिल्म की शूटिंग नहीं की, यह बिना शूटिंग वाला मेरा सबसे लंबा वक्त था. मैं अपने ऐड्स, एंडोर्समेंट्स शूट कर रही थी और इवेंट्स कर रही थी. मैं अपना घर बनाना चाहती थी और अपने फिटनेस लेवल पर काम करना चाहती थी. मैंने बिना ब्रेक के एक के बाद एक छह फिल्में रिलीज कीं और फिर मैंने 'मेरी प्यारी बिंदु' और 'गोलमाल अगेन' साइन की. मैंने फिल्म की शूटिंग छोड़कर सबकुछ किया और बिना वजह इसे एक मसला बनाया जा रहा है.’

फ्लॉप फिल्मों पर क्या है कहना?

'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' फिल्म के साथ शुरुआत करने वाली परिणीति को 17 अवॉर्ड इस फिल्म के लिए मिले थे. 'इश्कजादे', 'हंसी तो फंसी' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई, लेकिन 'किल दिल' और 'दावत ए इश्क' का उनका चुनाव गलत साबित हुआ.

परिणीति कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मेरी पहली चारों फिल्में- 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'इश्कजादे', 'हंसी तो फंसी' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जबरदस्त साबित हुईं. मुझे 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' और 'इश्कजादे' के लिए सभी अवॉर्ड मिले. इसके बाद मुझे लगता है कि मैंने खुद पर ध्यान देना छोड़ दिया और इस चीज पर ज्यादा गौर नहीं किया कि मैं क्या कर रही हूं. मैंने केवल फिल्में साइन कीं. 'किल दिल' और 'दावत ए इश्क' उस तरह से दर्शकों से नहीं जुड़ सकीं जैसे उन्हें जुड़ना चाहिए था. मुझे लगता है कि एक्टर्स भी ह्यूमन होते हैं और उन्हें अपने इमोशंस को स्क्रीन पर दिखाना होता है, ऐसे में अगर आप अपना बेस्ट महसूस नहीं कर रहे हैं तो आप स्क्रीन पर भी बेस्ट नहीं दिखा पाएंगे.’

कैसे आईं फिल्मों में?

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में कोर्स पूरा करने वाली अंबाला की परिणीति का सफर काफी दिलचस्प, उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुंबई आने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की मार्केटिंग टीम ज्वॉइन की. अपनी क्षमताओं के चलते वह जल्द ही आदित्य चोपड़ा की नजर में आ गईं. और उन्हें 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए चुन लिया गया.

ज्यादातर एक्टर्स का सुनहरा दौर तब शुरू होता है जब उनके करियर में कोई बड़ी फिल्म आती है. प्रियंका के लिए यह 'कमीने' हो सकती है, कंगना के लिए 'तनु वेड्स मनु', आलिया के लिए 'उड़ता पंजाब' और दीपिका के लिए 'कॉकटेल' हो सकती है.

कौन सी फिल्म है माइलस्टोन?

लेकिन परिणीति के लिए ऐसी कौन सी फिल्म है? वह सीधा जवाब देती हैं, ‘मेरे लिए पहली फिल्म ही ऐसी साबित हुई है. जैसा आपने कहा 'कमीने' दीदी की 20वीं फिल्म थी. मुझे लगता है कि आलिया के लिए बदलाव 'हाइवे' से शुरू हुआ, जो कि उनकी दूसरी फिल्म थी. श्रद्धा के लिए यह फिल्म 'आशिकी 2' थी जो कि कई फिल्मों के बाद आई थी. लेकिन, मेरे लिए यह मेरी पहली फिल्म थी. मेरा करियर ग्राफ थोड़ा हटकर है.’

क्या यह बहुत जल्द बहुत कुछ मिलने वाला मामला है? वह कहती हैं, ‘निश्चित तौर पर ऐसा नहीं है. दुनिया के किसी भी एक्टर का सक्सेस रेट 100 फीसदी नहीं है. यहां तक कि अगर आप 15 एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं तब भी 16वीं निश्चित तौर पर सफलता से चूक जाएगी.’

एक्टिंग के अलावा गायकी का हुनर

परिणीति की अगली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में 80 के दशक का रेट्रो म्यूजिक है, इसमें दो लोगों के सफर और उनके रिश्तों को दिखाया गया है. परिणीति बताती हैं कि इस फिल्म को साइन करने की क्या वजह रही. वह कहती हैं, ‘इसकी स्क्रिप्ट बेहद दमदार है. यह मुझे तुरंत पसंद आ गई. मुझे लगा कि यह एक ऐसा रोल जिसमें मैं खुद को देखती हूं. मनीष इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और मुझे लगा कि मैं अच्छे हाथों में हूं. और जब मैं अक्षय से मिली तो वह मुझे काफी पसंद आए और मुझे लगा कि वह वास्तव में एक अच्छी फिल्म डायरेक्ट करेंगे.’

एक्टिंग की काबिलियत के अलावा इन दिनों परिणीति अपनी गायकी के हुनर से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म के साथ वह बतौर सिंगर शुरुआत कर रही हैं और उनका पहला सॉन्ग काफी पसंद किया जा रहा है. क्लासिकल म्यूजिक के अपने बैकग्राउंड के साथ परिणीति ने पूरी जिंदगी स्टेज शो किए हैं और लता मंगेशकर के गाने उनके रियाज का हिस्सा होते हैं. फिल्म में आप गाना गाएंगी यह फैसला किसने किया?

परिणीति कहती हैं, ‘यह आदि, मनीष और अक्षय का संयुक्त फैसला था क्योंकि यही लोग फिल्ममेकर और बॉस हैं. आखिरकार यह एक कारोबारी फैसला है. उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि अगर मैंने अच्छा नहीं गाया तो वे किसी प्रोफेशनल सिंगर से गाना गाने के लिए कहेंगे. मुझे पूरा भरोसा था कि मैं इस गाने को गा लूंगी क्योंकि मुझे कहीं न कहीं लगता था कि यह गाना मेरे लिए ही बना है.’

फिटनेस बना चर्चा का विषय

18 महीने पहले परिणीति अपनी फिल्मों की बजाय अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आई थीं. उनके ‘कैंपेन बिल्ट दैट वे’ की जमकर तारीफ हुई.

परिणीति बताती हैं, ‘मैंने 12 साल के स्ट्रगल के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की. मैं उन तस्वीरों में सबसे फिट शख्स नहीं थी, लेकिन मैंने लोगों को वह भरोसा और ताकत दी है जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है. यह कैंपेन बेहद सफल रहा और आज लोग इसकी चर्चा करते हैं.’

ऐसे में जब वह फिटनेस के लिए सबकी नजरों से दूर थीं, तो क्या इस दौरान ऐसा कोई रोल था जिसे वह खुद करना चाहती थीं? इसका जवाब हल्का सा उलझन भरा था क्योंकि इसमें प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं थीं. वह कहती हैं, ‘मुझे गोलियों की रासलीला, रामलीला में दीपिका का रोल पसंद आया. मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत रोल था.’

'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति का काफी कुछ दांव पर लगा है, क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में नाकाम रही थीं. उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' है. मेरा उनसे आखिरी सवाल था कि अजय देवगन के प्रैंक्स को लेकर उनके अनुभव कैसे हैं, क्योंकि अजय देवगन इसके लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ दो बार प्रैंक हो चुका है. जब अजय आपके आसपास होते हैं तो आपको लगातार अपने पीछे देखना पड़ता है. मैं अपनी टीम को वाकई में मिस कर रही हूं.’