view all

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर रिलीज हुआ ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का पोस्टर

फिल्म में लोगों की भावनाओं का रखा गया है ख्याल

Arbind Verma

इंतजार हुआ खत्म. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में एक मां अपने बेटे के साथ टॉयलेट के पास खड़ी है. इस पोस्टर को वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर रिलीज किया गया है.

कई हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी इस फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का पोस्टर शेयर किया है.

फिल्म की कहानी के बारे में डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि वो खुद दिल्ली से हैं इसलिए उनकी फिल्मों में दिल्ली दिखाई देती है. ‘रंग दे बसंती’ ‘दिल्ली 6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों को दिल्ली में ही शूट किया गया था.

इस फिल्म के बारे में बताते हुए मेहरा ने कहा कि उनकी फिल्म लोगों और उनके बीच के आपसी संबंधों पर आधारित है. इस फिल्म में असल जिंदगी के कई पहलू देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की गई है.

ये फिल्म महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर बनाई जा रही है. इस फिल्म में इस बात का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है कि किसी के विचारों को कोई आघात न पहुंचे बल्कि एंटरटेनमेंट ही लगे.

मेहरा ने कहा कि, ‘बहुत कम ही लोग जानते हैं कि महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता को लेकर कई काम किए थे.’ इस फिल्म की रिलीज को लेकर कोई बात अभी नहीं की गई है.