view all

दुनिया का ही नहीं, मानुषी के जवाबों ने जीता हिंदुस्तानियों का भी दिल

डॉक्टर भी एक एक्टर ही होता है, एक्टिंग का नहीं है मेरा कोई प्लान

Arbind Verma

2017 की मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर हिंदुस्तान की जमीन पर कदम रख चुकी हैं. मुंबई पहुंचीं मानुषी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी पहली बार मीडिया से मुखातिब हुईं.


सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो मानुषी ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी से जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि आपसे ज्यादा सुंदर पाकिस्तान की लड़कियां होती हैं जो बुर्खे में होती हैं.

इस सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि स्पर्धा में एक खूबसूरत चेहरा नहीं बल्कि एक खूबसूरत दिल तलाशा जाता है जो कि उन सभी चेहरों का प्रतिनिधित्व कर सके और उसके लिए ये कतई मायने नहीं रखता कि आप दुनिया के किस देश से हैं बल्कि ये बात उस एक व्यक्ति की है जो कि दुनिया में अपना योगदान देकर कुछ बदलाव ला सके.’

भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता फारिया और आमिर खान से बातचीत के सवाल पर मानुषी ने कहा कि, ‘मैं रीता और आमिर से अब तक बात नहीं कर पाई हूं. मैंने रीता को एक बार ई-मेल किया था पर आज तक उनका कोई जवाब मुझे नहीं मिला. उम्मीद करती हूं कि डबलिन में उनसे मेरी मुलाकात हो पाए.’

मानुषी ने हरियाणा सरकार का शुक्रिया करते हुए कहा कि, ‘मैं हरियाणा सरकार की बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे बहुत सम्मान दिया और एक ऑफिस भी. मैं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाना चाहूंगी.’

एक्टिंग के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा कि, ‘जब मैं मेडिकल में एडशिमशन लेने जा रही थी तो मेरे पिता ने कहा था कि डॉक्टर असल में एक्टर होता है. पेशेंट की हालत कितनी भी नाजुक हो, आपको इस तरह पेश आना होता है कि मरीज पॉजीटिव महसूस करे. बॉलीवुड में जाने का मेरा अभी कोई प्लान नहीं है. अभी मुझे चारों कॉन्टिनेंट के दौरे पर जाना है.’