view all

तपस्विनी बनी मानुषी से जुड़ी कई रोचक बातें

प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

Arbind Verma

भारत एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है और ये मौका दिया है हरियाणा की रहने वाली 20 साल की मानुषी छिल्लर ने. मानुषी ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. 108 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मानुषी ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया है.


7 मई 1997 को हरियाणा में जन्मी मानुषी छिल्लर ने मेडिसिन की पढ़ाई की है. मानुषी नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं. मानुषी, प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हैं. वो ट्रेन्ड शास्त्रीय नृत्यांगना हैं. साथ ही उन्हें खेलकूद में भी काफी दिलचस्पी है.

आपको बता दें कि मानुषी सोशल वर्क से जुड़ी हैं. वो महिलाओं के मैंसुट्रल हाइजीन से जुड़े बीडब्ल्यूएपी प्रोजेक्ट के लिए काम करती हैं. मानुषी के माता-पिता राज्य और केंद्र सरकार में डॉक्टर हैं. मानुषी के माता-पिता की ये ख्वाहिश थी कि वो भी एक डॉक्टर बने लेकिन मानुषी को ग्लैमर की दुनिया ज्यादा रास आती है.

मानुषी ने एमबीबीएस का एक साल ड्रॉप कर दिया मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के लिए. हालांकि अपने मेडिकल की पढ़ाई पूरा करने की बात उन्होंने कही है.

मानुषी को लोग घर पर प्यार से तपस्विनी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि उनके पिता कहते हैं कि मानुषी अगर किसी बात को ठान लेती है तो उसे हासिल करके रहती है. मानुषी सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आप उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख सकती हैं.