view all

इरफान की बीमारी की खबर पर बिफरे मनोज वाजपेयी, ब्रेन कैंसर को बताया आधारहीन

हम उनके अच्छे सेहत की कामना करते हैं

Arbind Verma

अचानक फैली इरफान खान के ब्रेन कैंसर की खबर ने जैसे सबको सकते में ला दिया. ये खबरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगीं. लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया कि उन्हें ब्रेन कैंसर हुआ है और वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा समेत अभिनेता मनोज वाजपेयी ने इस खबर को पूरी तरह से आधारहीन बताया है.

मनोज वाजपेयी ने की संवेदना जाहिर


इरफान खान को ब्रेन कैंसर हो जाने की खबर वायरल होने पर अभिनेता मनोज वाजपेयी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और अपनी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं सबों से अनुरोध करता हूं कि जब तक इरफान खान की सेहत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक ऐसे कयास लगाना बंद कर दें. इस तरह के सभी पोस्ट डिलीट कर दें. इरफान खान लड़ेंगे और इस बीमारी से जल्द ही बाहर आ जाएंगे. हम उनके अच्छे सेहत की कामना करते हैं.’

मीडिया रिपोर्ट ने बताया ब्रेन कैंसर

मीडिया की रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि इरफान खान को ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे (जीबीएम) ग्रेड-4 है. इसे ‘डेथ ऑन डायग्नोसिस’ भी कहा जाता है जो एक तरह का जानलेवा ब्रेन कैंसर है. इरफान ने खुद के बीमार होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने सभी फैंस से अपने लिए दुआ करने को भी कहा था.