view all

OMG: शो के दौरान माधुरी के छलक पड़े आंसू, जानें वजह

माधुरी दीक्षित हाल ही में रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पेरेंट्स को याद कर रो पड़ीं.

Rajni Ashish

माधुरी दीक्षित हाल ही में रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पेरेंट्स को याद कर रो पड़ीं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने पेरेंट्स के बारे में बात कर रही हैं. उनके मुताबिक, "मेरे फादर तब 8 साल के थे, जब उन्हें सुनाई देना बंद हो गया था. हम जब भी डांस करते थे, तब वो वहां आकर बैठ जाते थे. मेरे पापा और मॉम दोनों ने मुझे सपोर्ट किया है. दोनों मेरी स्ट्रेंथ रहे हैं, मेरे पिलर रहे हैं. मुझे उनकी बहुत याद आ रही है." यह कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. बता दें कि माधुरी के पिता शंकर दीक्षित इंजीनियर थे. 2013 में 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.


माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे अपनी मां (स्नेहलता दीक्षित) को अपना रोल मॉडल मानती हैं. माधुरी के मुताबिक, स्नेहलता गांव में पैदा हुईं और शादी के बाद शहर आई. वे शुद्ध शाकाहारी थीं, जबकि पापा नॉनवेज पसंद करते थे. तब मां ने न केवल नॉनवेज खाना शुरू किया, बल्कि पकाना भी सीखा. माधुरी ने यह भी बताया था कि उनकी मां ने चार बच्चे होने के बाद वोकल (हिंदुस्तानी म्यूजिक) में एमए की डिग्री ली थी. गौरतलब है कि माधुरी के अलावा शंकर और स्नेहलता की तीन संतान (बेटियां रूपा, भारती और बेटा अजीत) और हैं. माधुरी की तरह ही रूपा और भारती भी ट्रेंड कत्थक डांसर हैं. भाई अजीत की बात करें तो वे यूएस में रहते हैं और माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने के बहुत अच्छे दोस्त हैं.