view all

Controversy : ब्राह्मण समाज के बाद अब बाबा रामदेव पर भड़का गीतकार, 1 करोड़ रुपये का हर्जाना

Rajni Ashish

अक्सर खबरों में रहने वाले बाबा रामदेव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.

गीतकार यश मालवीय ने बाबा रामदेव को बिना क्रेडिट दिए गीत का इस्तेमाल किए जाने पर कानूनी नोटिस भेजा है. उनका दावा है कि उनके गीत ‘समय की मार सह लेना नहीं रुकना मेरे साथी को पतंजलि के उत्पाद को बेचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.


अनुमति के बिना व्यवसायिक इस्तेमाल पर भड़के गीतकार यश मालवीय ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है. नोटिस में एक करोड़ रुपये हर्जाना देने की मांग की गई है. गीत इस समय यू-ट्यूब पर बाबा रामदेव की आवाज में मौजूद है. यश मालवीय ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बारे में 32 पेज का कानूनी नोटिस अधिवक्ता केके राय की ओर से भेजा गया है


वहीँ बाबा रामदेव की जिंदगी पर आधारित टीवी सीरियल भी शुरू होते ही विवादों में फंसता नजर आ रहा है. डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होने वाले इस शो को लेकर ब्राह्मण समाज कड़ा विरोध जता रहा है. दरअसल, डिस्कवरी जीत पर हाल ही में शुरू हुए इस सीरियल का ब्राह्मण समाज कड़ा विरोध कर रहा है. स्वामी रामदेव : एक संघर्ष’ के खिलाफ विरोध करते हुए ब्राह्मण समाज ने कहा कि सीरियल में बाबाओं और ब्राह्मण समाज की छवि को गलत तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है