view all

'रेवंत कुमार' बने इंडियन आइडल 9 के विनर

पंजाब के खुदाबक्श रहे दूसरे नंबर पर, नागा रोहित को मिला तीसरा स्थान

Hemant R Sharma

विशाखापट्टनम के रेवंत कुमार ने इस बार का इंडियन आइडल जीत लिया है. फाइनल में रेवंत का मुकाबला पंजाब के खुदाबक्श और नागा रोहित के बीच था. जिसमें रेवंत ने बाजी मार ली.

अभी-अभी सिंगर बने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान की तो रेवंत के जीवन का ये सबसे यादगार पल बन गया. विनर को एक ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए और महिंद्रा की तरफ से एक गाड़ी से नवाजा गया.


इस बार फिनाले में पंजाब के खुदाबक्श की दावेदारी सबसे मजबूत लग रही थी, जजों को भी खुदाबक्श से विनर बनने की उम्मीदें थी लेकिन अंत में वोट्स रेवंत के पक्ष में ज्यादा पड़े जिससे रेवंत को विजेता घोषित किया गया. खुदाबक्श की मां ने उन्हें घरों में झाडू पोंछा लगाकर पाला है और आज ये लड़का आवाज की दुनिया का सेन्सेशन बन गया है.

रेवंत कुमार की आवाज भी लोगों के लिए नई नहीं है. रेवंत भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली में गाना गा चुके हैं.

इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण रहे सुनील ग्रोवर जो कपिल के शो पर नहीं लौटे हैं लेकिन वो इंडियन आइडल के फिनाले में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रोल में धमाकेदार तरीके से पहुंचे और फराह खान के साथ खूब मस्ती की.

रिंकू भाभी बनकर भी सुनील ने सबको खूब हंसाया. सुनील की इस मस्ती की एक छोटी सी झलक