view all

लता मंगेशकर ने गाना रिलीज कर दी अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि, देखिए वीडियो

अटल जी को अपने पिता समान मानती थी लता मंगेशकर, श्रद्धांजलि के तौर पर रिलीज किया नया गाना

Ankur Tripathi

बॉलीवुड की महान गाइका भारत रत्न लता मगेश्कर जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर एक गाने को रिलीज किया है. यह गाना अटल जी की लिखी हुई कविता 'ठन गई मौत से ठन गई' है जिसे लता जी ने अपने आवाज में गाया है. बीते रोज लता मगेश्कर जी ने अटल जी के निधन पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा ''पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास जी की वार्ता सुनकर मुझे एसे लगा जैसे मेरे उपर कोई पहाड़ टूट गया हो. क्योंकि मैं उन्हें पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था. मुझे वो इतने प्यारे थे कि मैं उन्हें दद्दा कहकर बुलाती थी. आज मुझे बिलकुल वैसा ही दुख हुआ है जैसे मेरे अपने पिता के जाने पर हुआ था. इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.' जिसके बाद अब लता जी ने श्रद्धांजलि की तरह उनकी इस कविता को रिलीज किया है. आप भी देखिए लता जी के आवाज में ये वीडियो.


लता जी ने इस गाने को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा ' मेरे दद्दा अटल जी एक साधुपुरुष थे. हिमालय जैसे ऊंचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे. मैंने उनकी कुछ कविताएं जब रेकॉर्ड की थी तब ये एक कविता अल्बम में नहीं थी. वो कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूं' लता जी अटल जी के बहुत करीब थी. जिस वजह से आज उन्होंने इस गाने को रिलीज किया है.

[ यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद गमगीन हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर जाहिर किया दर्द ]

आपको बता दें, पूर्व प्रधान मंत्री बुधवार रात से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मौत से लड़ रहे थे. बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती थे. जिसके बाद इस वक्त उनकी अंतिम यात्रा जारी है.