view all

स्टार प्लस के ये दो बड़े सीरियल्स हो रहे हैं ऑफ एयर

सूत्रों के मुताबिक 18 जून को 'कोई लौट के आया है' का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया जायेगा,जिसके बाद नया शो 'आरम्भ' इसे रिप्लेस कर देगा

Rajni Ashish

स्टार प्लस के 2 बड़े सीरियल 'जाना ना दिल से दूर' और 'कोई लौट के आया है' पिछले एक महीन से चैनल के राडार पर हैं.

ये दोनों ही शो दर्शकों को लुभाने में तो सफल रहे हैं लेकिन टीआरपी रेस में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं.


सूत्रों के मुताबिक सुरभि ज्योति और शोएब इब्राहिम स्टारर 'कोई लौट के आया है' अगले महीने तक ऑफ-एयर हो जाएगा.

बताया जा रहा है की 'कोई लौट के आया है' का फाइनल एपिसोड 18 जून को ऑन-एयर होगा.इसके बाद नया मेगा बजट शो 'आरम्भ' कर देगा 'कोई लौट के आया है' को रिप्लेस.

'कोई लौट के आया है' के फाइनल एपिसोड की शूटिंग चल रही है

सूत्रों के मुताबिक 'कोई लौट के आया है' की स्टारकास्ट चैनल के इस निर्णय के बाद अब शो के अंतिम एपिसोड के लिए शूटिंग कर रही हैं.अभिनेता शालीन मल्होत्रा जो शो के अभिन्न हिस्सा हैं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'हां, यही मैंने सुना है, लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है।'

आपको बता दें कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये सीरियल पुनर्जन्म और अलौकिक कारक पर आधारित है. इसमें छोटे पर्दे की 'कुबूल है' से मशहूर हुई अभिनेत्री सुरभि ज्योति प्रमुख भूमिका में हैं.हर सप्ताह शनिवार और रविवार को ही प्रसारित किया जाता था.

'जाना ना दिल से दूर' पर भी संकट के बादल छाये हैं

'जाना ना दिल से दूर' के पास भी कुछ दिनों कि है मोहलत है.बताया जा रहा है कि चैनल के तरफ से शो के मेकर्स को अल्टीमेटम भी दे दिया गया है.लेकिन इसके ऑफ-एयर होने की डेट अभी फाइनल नहीं की गयी है.

आपको बता दें कि अथर्व और विविधा की कैमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन शो के बंद होने की खबर ने फैंस को वाकई में निराश तो काफी किया है.