view all

Award : संगीतकार 'खय्याम' को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से किया जाएगा सम्‍मानित

प्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है.

Hemant R Sharma

प्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है, जिन्होंने कई क्लासिक्स में अपने संगीत से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इन फिल्मों को आज भी याद किया जाता है और हमेशा किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रसिद्ध संगीतकार 'खय्याम' को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है.

यह सम्‍मान हृदयेश ऑर्ट्स ओर से प्रख्यात संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर की 81वीं जयंती के अवसर पर 26 अक्‍टूबर को उनको दिया जाएगा. पुरस्‍कार के रूप में उन्‍हें एक लाख रुपए और स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया जाएगा. आपको बता दें कि, खय्याम को तीन बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला. 2011 में खय्याम को पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुुुका है.


इनको मिल चुका है हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार

प्रसिद्ध संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम से पहले यह पुरस्‍कार भारतरत्‍न लगा मंगेशकर, बाबासाहब पुरंदरे, आशा भोसले, अमिताभ बच्‍चन, सुलोचना लाटकर, पंडित जसराज, जावेद अख्‍तर, ऑस्‍कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान आदि को हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार से सम्‍मानित किया जा चुका है.