view all

“केदारनाथ” की रिलीज पर फिरा पानी, प्रोड्यूसर ने आगे बढ़ाई तारीख

तारीखों के पेंच में फंसी "केदारनाथ", अगले साल के अंत तक हो सकती है रिलीज

Hemant R Sharma

जो ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू जल्द करने वाली हैं, इसमें थोड़ी और देर हो सकती है. कुछ फैंस इससे निराश जरूर होंगे. फिल्म “केदारनाथ” के निर्माता ने फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट जो कि जून 2018 थी, उसे रोक दिया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म साल 2018 के अंत में रिलीज की जाएगी.


2013 में उत्तराखंड में तूफान की वजह से भारी तबाही हुई थी. इस फिल्म में भी उस प्लॉट को फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने रखा है. इस सिक्वेंस को मुंबई में ही शूट किया जाएगा.

इस फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि, ‘इस फिल्म को बनाने वालों को ये महसूस हुआ कि ये सीन को बड़े कैनवास पर दिखाया जाना जरूरी है. इसीलिए उन्होंने ये तय किया कि इस सीन को वो मुंबई में रिक्रिएट करेंगे’. ये सेट फरवरी में मुंबई में लगाया जाएगा. वो इस सीन को जून तक खत्म करना चाहते हैं. जिसके बाद ही रिलीज की तारीख तय की जाएगी.

इस फिल्म की टीम में लॉस एंजेलेस के वीएफएक्स टीम को भी शामिल किया जा रहा है जो जो डिजास्टर को नेचुरल तरीके से स्क्रीन पर दिखाएंगे. कई गैलन पानी तूफान को क्रिएट करने में लगेंगे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने ये कंफर्म किया कि, “ये एक चैलेंजिंग शूट होने वाला है. मैं पूरे तरीके से गट्टू (अभिषेक कपूर) के विजन पर भरोसा करती हूं”.