view all

Revealed : केबीसी 9 के एक स्पेशल एपिसोड ने तोड़ डाले TRP के सारे रिकॉर्ड

2 सितंबर को टेलिकास्ट हुए आनंद कुमार वाले एपिसोड को टीआरपी में करीब 6,798,000 इम्प्रेशंस मिले जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

Rajni Ashish

इस हफ्ते दूसरे नंबर की पोजीशन पर अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने धमाकेदार एंट्री मारी है. आते ही ये शो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गया है. बिग बी की पर्सनालिटी, उनकी आवाज,उनका जज्बा और शो का बेहतरीन फॉर्मेट इस बार भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गया है. एक आम इंसान के करोड़पति बनने के सपने को सच साबित करवाने वाले अमिताभ एक बार फिर से हाजिर हैं. लगभग तीन साल के बाद एक बार फिर से अमिताभ अपने मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नौवें सीजन में नजर आ रहे हैं. इस शो ने शुरुआत से ही लोगों का ध्यान खींचा है और 36 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप पर है.बार्क की टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक टीआरपी में शहरी क्षेत्रों में 'कौन बनेगा करोड़पति' कई बड़े शोज पर भारी पड़ रहा है.

बच्चन साहब ने टीआरपी रिपोर्ट किया री-ट्वीट


बच्चन वर्ल्ड हैंडल की ओर से जारी एक पोस्ट के मुताबिक, बार्क रेटिंग के 36वें वीक में केबीसी ने टॉप पर जगह बनाई है.

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा भी है, ओह! मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थीं. शुक्र‍िया वर्ल्ड.'

आनंद कुमार के एपिसोड ने तोड़े रिकार्ड्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केबीसी' में ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार वाले एपिसोड ने TRP का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आनंद कुमार 'केबीसी 9' के दसवें एपिसोड में हॉट सीट पर बिग बी के सामने विराजमान हुए थे. आपको बता दें कि वो सुपर-30 पटना के संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है. गरीब बच्चों को मुफ्त में अपने इंस्टिट्यूट में तैयारी कराकर आईआईटी में भेजने वाले आनंद कुमार 'केबीसी' में शामिल हुए तो ये शो और भी खास बन गया. उन्हें शो के 'नई चाह नई राह' में बुलाया गया था. शो का यह सेगमेंट शुक्रवार के दिन दिखाया जाता है.

बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को टेलिकास्ट हुए इस एपिसोड को टीआरपी में करीब 6,798,000 इम्प्रेशंस मिले, जिसके चलते इस एपिसोड ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़कर नंबर एक पर जगह बना ली. इस एपिसोड में आनंद कुमार ने 7 सवालों के जवाब देकर 25 लाख की प्राइज मनी जीती थी.

आइये दिखाते हैं केबीसी के अलावा 36वें हफ्ते में और किस सीरियल का टीआरपी मीटर पर दबदबा रहा

खतरों के खिलाड़ी 8

लगातार कई हफ्तों तक नंबर वन की पोजीशन पर रहने वाला रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी मीटर में इस बार थोड़ा नीचे खिसक गया है. इस शो में अपने फेवरेट टीवी स्टार्स सितारों को खतरों से खेलता हुआ देखकर दर्शक रोमांच से भर जाते हैं. इस बार के सीजन में भी रोहित सभी कंटेस्टेंट से जबरदस्त स्टंट करवा रहे हैं और इन दिनों इसकी लोकप्रियता इस कदर लोगों के सर चढ़कर बोल रही है कि यह शो दूसरे पायदान पर है.

कुमकुम भाग्य

इस हफ्ते तीसरे नंबर जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते है कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' ने धमाकेदार वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. 36वें हफ्ते में यह शो चौथे पायदान पर है.

'सारेगामापा लिटिल चैंप्स'

जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' ने टीआरपी में सुधार करते हुए इस बार पांचवें पोजीशन पर कब्जा किया है. जी टीवी का ये रियलिटी शो पिछले कई हफ्तों तक नंबर वन की पोजीशन पर था लेकिन 'खतरों का खिलाड़ी' और 'केबीसी' जैसे शोज के आने से ये शो नीचे गिर गया.

शहरों में स्टार प्लस पिछले हफ्ते की टीआरपी में फिर से नंबर 1 की कुर्सी कलर्स से छीनने में कामयाब हो गया है. कलर्स दूसरे नंबर पहुंच गया है तो वहीं जी टीवी तीसरे नंबर जाकर अटक गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से जी अनमोल नंबर 1 की पोजीशन पर काबिज है. जबकि सोनी पल को पछाड़ते हुए स्टार भारत दूसरे नंबर आते ही कब्जा जमा चूका है.

चैनल (शहरी )

इम्प्रेशंस  (000s)

1.       स्टार  प्लस394853
2.       कलर्स384353
3.       जी  टीवी370015
4.       सोनी  एंटरटेनमेंट  टेलीविजन364056
5.       स्टार भारत291353
6.       सोनी सब273684
7.       जी अनमोल172171
8.       एंड टीवी162519
9.       सोनी पल148479
10.   रिश्ते113500

चैनल (ग्रामीण)

इम्प्रेशंस  (000s)

1.       जी अनमोल647267
2.       स्टार भारत378234
3.       सोनी पल347856
4.       रिश्ते324715
5.       जी टीवी255624
6.       स्टार उत्सव221261
7.       स्टार प्लस186764
8.       कलर्स176103
9.       डीडी नेशनल171068
10.   बिग मैजिक161225

टॉप 20  शोज (शहरी)

इम्प्रेशंस  (000s)

1.       कौन बनेगा करोड़पति   (सोनी टीवी) 6797
2.       खतरों के खिलाड़ी      (कलर्स ) 6700
3.       कुमकुम भाग्य        (जी टीवी) 6398
4.       तारक मेहता का उल्टा चश्मा       (सब टीवी) 6128
5.       अमूल सारेगमपा लिटिल चैंप्स        (जी टीवी) 6011
6.       कुंडली भाग्य          (जी टीवी) 5669
7.       महाकाली अंत ही आरम्भ है        (कलर्स) 5626
8.       ये रिश्ता क्या कहलाता है         (स्टार प्लस) 5612
9.       शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 4763
10.   डांस प्लस 3    (स्टार प्लस) 4620
11.   उड़ान    (कलर्स) 4295
12.   ये है मोहब्बतें           (स्टार प्लस) 4143
13.   शनि                    (कलर्स) 4036
14.   चंद्रकांता               (कलर्स) 3950
15.   टी20 श्रीलंका/इंडिया             (डीडी नेशनल) 3910
16.   नामकरण               (स्टार प्लस) 3838
17.   इश्कबाज              (स्टार प्लस) 3659
18.   ससुराल सिमर का              (कलर्स) 3574
19.   पिया अलबेला           (जी टीवी)  3261
20.   फियर फाइल्स              (जी टीवी ) 3257

ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदर्शन पर दिखाया गया 'इंडिया वर्सेज श्रीलंका टी 20'  मैच नंबर 1 की पोजीशन पर है वहीं जी अनमोल पर दिखाया जा रहा लोकप्रिय शो 'जमाई राजा' को नंबर 2 की पोजीशन मिल गई है . तीसरे नंबर पर जी अनमोल का शो 'काला टीका' है.

टॉप 20  शोज ग्रामीण

इम्प्रेशंस (000s)

1.      टी20 श्रीलंका/इंडिया (डीडी नेशनल)  8747
2.      जमाई राजा  (जी अनमोल ) 8244
3.      काला टीका (जी अनमोल ) 6444
4.      बालवीर  (सोनी पल) 5715
5.      ओडीआई 5th श्रीलंका/इंडिया (डीडी नेशनल) 5705
6.      तारक मेहता का उल्टा चश्मा  (सोनी पल)  5233
7.      कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 4582
8.      कुंडली भाग्य  (जी टीवी) 4471
9.      टशन ए इश्क (जी अनमोल ) 4342
10.  कसम (रिश्ते) 3958
11.  सीआईडी (सोनी पल ) 3881
12.  गंगा (जी अनमोल ) 3603
13.  इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर (स्टार उत्सव) ३४६३
14.  अमूल सारेगमपा लिटिल चैंप्स (जी टीवी)  3319
15.  खतरों के खिलाड़ी  (कलर्स )3250
16.  तेरे संग यारा (रिश्ते ) 2955
17.  संकट मोचन महाबली हनुमान (सोनी पल) 2954
18.  उड़ान (रिश्ते) 2908
19.  नागकन्या (जी अनमोल ) 2833
20.  चंद्रकांता (कलर्स) 2507