view all

पद्मावत विवाद: भंसाली के न्यौते पर फिल्म देखने को तैयार हुए करणी सेना के लोकेंद्र कलवी

करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने सीएम योगी से मिलकर फिल्म को बैन करने का समर्थन करने को कहा

Arbind Verma

एक अरसे से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर गतिरोध जारी है. लगातार करणी सेना इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है. हालांकि, एक सुखद खबर आई है भंसाली के लिए और वो ये कि करणी सेना के लोकेंद्र कलवी भंसाली के न्यौते पर ‘पद्मावत’ देखने को तैयार हो गए हैं. इन विरोधों के बीच करणी राजपूत सेना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.

भंसाली के न्यौते पर तैयार हुए कलवी


‘पद्मावत’ की रिलीज के विरोध में अड़ी करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने भंसाली का न्यौता स्वीकार लिया है. अब वे भंसाली की फिल्म को देखेंगे. इससे पहले करणी राजपूत सेना ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की जिसके बाद लोकेंद्र कलवी ने कहा कि, ‘भंसाली के न्यौते पर हम पद्मावत देखने को तैयार हैं.’

सीएम से फिल्म को बैन करने की लगाई गुहार

करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने सीएम योगी से मिलकर फिल्म को बैन करने का समर्थन करने को कहा. उन्होंने कहा कि, ‘योगी जी इस फिल्म का विरोध करने वाली पहली आवाजों में से एक थे. इसके साथ ही हमें आगे भरोसा है कि वो फिल्म को लेकर हमारी मांगों का समर्थन करेंगे.’

फिल्म देखने के बाद विरोध होगा खत्म

इस फिल्म को जितने लोगों ने अब तक देखा है उनका कहना है कि इस फिल्म में विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है. ये फिल्म राजपूतों के शौर्य और वीरता को समर्पित है. फिल्म निर्माता ने ये उम्मीद जताई है कि फिल्म को देखने के बाद करणी सेना का विरोध खत्म हो जाएगा और ये फिल्म शांतिपूर्वक रिलीज हो पाएगी.

इनपुट्स: भारती दूबे