view all

पद्मावती विवाद: सेट पर आग की साजिश में भंसाली के 'पुराने दुश्मन'

एक अखबार ने करणी सेना का हाथ होने का दावा किया है, पुलिस को मिले अहम सुराग

Hemant R Sharma

आखिर संजय लीला भंसाली के कोल्हापुर में पद्मावती के सेट पर आग किसने लगाई? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए पुलिस दिन-रात एक किए हुए है. टाइम्स ऑफ इंडिया मुताबिक इस आगजनी में उसी करणी सेना का हाथ होने का शक है जिसने जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की थी.

एक मराठी अखबार में दावा किया गया है कि राजपूत करणी सेना के कुछ हिंदू संगठनों की मदद से इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. करणी सेना के मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश भानुजा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.


जनवरी में करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के फिल्म सेट पर घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी

कोल्हापुर रेंज के स्पेशल आईजी विश्वास नागरे पाटिल के मुताबिक इस केस के कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं. पुलिस आसपास के गांव के लोगों से जानकारी इकट्ठा करके केस को सुलझाने में लगी है. घटना में शामिल लोगों की सूचना जुटाने के लिए पुलिस आसपास की होटलों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

उधर, सेट पर मौजूद लोगों ने बताया है कि फिलहाल दस दिन के लिए शूट रोक दिया गया है. शूटिंग में शामिल हाथी-घोडों को उनके मालिकों के पास भेजा जा रहा है. कपड़ों ज्वेलरी आदि को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है ताकि फिर से कुछ ना हो जाए.

पुलिस फिलहाल 24 घंटे सेट पर सुरक्षा के लिए मौजूद है. अब देखना ये है कि कितना जल्दी इस केस को सुलझाने में पुलिस कामयाब होती है.