view all

Revealed : शाहरुख के दोस्त और फिल्म निर्माता करीम मोरानी को क्यों करना पड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण ?

रेप मामले में करीम मोरानी ने पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण किया है

Rajni Ashish

शाहरुख खान के दोस्त और उनकी कई बड़ी फिल्मों के निर्माता रहे करीम मोरानी ने रेप मामले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. मोरानी ने तेलंगाना के हैदराबाद स्थित रचाकोंडा पुलिस के सामने आत्मसमपर्ण किया.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने आधी रात के समय शहर के बाहरी इलाके में स्थित हयातनगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया. करीम मोरानी को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.


क्या है मामला ?

मोरानी पर दिल्ली की एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है. अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली इस 25 वर्षीया महिला ने मोरानी पर उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने मोरानी पर जनवरी में दुष्कर्म, बंदीकरण, आपराधिक धमकी और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था. सर्वोच्च न्यायालय ने मोरानी की जमानत खारिज करने के हैदराबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देती याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी.

उच्च न्यायालय ने पांच सितंबर को मोरानी की जमानत खारिज करने के सत्र न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा था।

करीम मोरानी शाहरुख खान के किरीबी बताये जाते हैं. उन्होंने शाहरुख खान की 'रा-वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों को निर्माण किया है. मोरानी के ऊपर 417 (धोखाधड़ी), 376 (बलात्कार), 342 (जबरदस्ती कैद रखना), 506 (धमकी) जैसी धाराएं लगाई गई हैं.

इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में पीड़िता ने बताया था की मोरानी ने उन्हें काम के सिलिसले में सबसे पहले जुलाई, 2015 में बुलाया था और मुंबई में रेप किया था. उन्होंने बताया की इस बात का जिक्र मैंने कभी किसी से नहीं किया और मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. जब मैंने उनके परिवार से बात की तो उन्होंने नजरअंदाज किया. जिसके बाद मैंने अपनी इस लड़ाई को लड़ने के बारे में सोचा.