view all

मुश्किलों से उबरने के लिए कपिल शर्मा ने लिया दान-धर्म का सहारा

कपिल ज्ञानम गंगा नाम के एक एनजीओ के लिए 100 साइकिल दान करेंगे जो दृष्टिहीन लोगों के काम में आएंगी

Rajni Ashish

पिछले काफी वक्त से कॉमेडियन कपिल शर्मा कंट्रोवर्सी से घिरे रहे हैं.

अब लगता है कि मुश्किल दौर से गुजर रहे कपिल शर्मा ने परेशानियों से उबरने का शायद एक हल ढूंढ निकाला है.


कपिल कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिससे उन्हें मन की शान्ति तो मिलेगी ही और साथ ही शायद खोया हुआ थोड़ा सम्मान भी वापस मिल सकता है.

सूत्र बता रहे हैं कि कपिल ज्ञानम गंगा नाम के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के लिए 100 साइकिल दान करेंगे जो दृष्टिहीन लोगों के काम में आएगी.

दृश्य हानि के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ज्ञानम गंगा एनजीओ साइकिल का उपयोग करता है.

बताया जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में कपिल एनजीओ के सदस्यों की मौजूदगी में इसकी घोषणा करेंगे.

कपिल ने एक लीडिंग न्यूज पेपर से बात करते हुए कहा कि, 'ज्ञानम गंगा के लोग जिस तरह से दृष्टिहीन लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं उसके लिए ये हमारी तरफ से सिर्फ एक छोटी सी भेंट है.

हमारे शो में इन लोगों को बुलाकर हमें बहुत अच्छा लगा.

मैं हमेशा उन सभी लोगों के समर्थन में हूं जो कि साथी मनुष्यों की मदद करता है"

ज्ञानम गंगा के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'हम आभारी महसूस करते हैं कि कपिल शर्मा की टीम ने हमें अपने शो पर आमंत्रित किया और हमारे प्रयासों को सम्मान दिया'.

सेट पर अचानक कपिल हो गए थे बीमार

आपको बता दें कि शुक्रवार को कपिल की तबियत अचानक से खराब हो गयी थी.

कपिल के बीमार होने कि वजह से शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' के लिए बिना शूट किये ही चले गए थे.

इसके पहले भी कुछ दिनों पहले कपिल अपने शो के सेट पर बीमार पड़ गए थे.

तब डॉक्टर्स ने लो ब्लड प्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम को कपिल की तबियत खराब होने कि असल वजह बतायी थी.