view all

Buzz : कपिल शर्मा ने दिया रूठे हुए दोस्त सुनील ग्रोवर पर बड़ा बयान

Rajni Ashish

हमने आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि कपिल शर्मा धमाकेदार अंदाज में टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. कपिल एक बार फिर से सोनी टीवी पर दर्शकों को अपने कॉमेडी से हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे. कपिल अब एकदम फिट हैं और वो कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एकदम अलग अंदाज में. कपिल के शो का प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

कपिल के प्रोमो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी उनका शो दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश करेगा. सोनी टीवी ने कपिल के प्रोमो के साथ लिखा है - लौट कर आ रहा है कपिल शर्मा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, कुछ अलग लेकर. इस बार हसी के अलावा कुछ और भी है जाएगा देकर. इससे साफ़ होता है कि इस बार कपिल सिर्फ कॉमेडी शो लेकर नहीं आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल एक कॉमेडी गेम शो ला सकते हैं जिसमें दर्शकों जीतने पर ईनाम भी मिल सकता है.


शो के मार्च के आखिर में लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा था कि, ‘जल्द ही टीवी पर दोबारा अपना कॉमेडी शो शुरू करने वाला हूं. लेकिन बड़े बदलाव के साथ. कपिल ने बताया कि वे खुद भी इस बात को समझने लगे थे कि अब शो में बोरियत हो रही है. कोई नयापन नहीं रहा. इसलिए खुद को और दर्शको को ब्रेक देने के इरादे से शो बंद कर दिया. कपिल ने कहा कि 'अगर मैं शो में बदलाव नहीं करता हूं तो मेरे लिए और दर्शकों के लिए ये उबाऊ हो जाएगा, इसलिए मैं मे शो द कपिल शर्मा शो में बड़ा बदलाव लाने की योजना बना रहा हूं. जहां तक फिल्मों का सवाल है तो मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश करूंगा'


पिछले साल की शुरुआत में ही कपिल और सुनील ग्रोवर की दोस्ती में दरार पड़ गई थी. उसके बाद लगातार कपिल मुश्किलों में घिरते हुए नजर आए थे. अब IANS से इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया में बात ज्यादा उछलने से उनका और सुनील ग्रोवर का रिश्ता ठीक नहीं हो पाया ? इस पर उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि सुनील खुद को न्यूज में देखकर और गुस्सा हो गए... क्योंकि जब यह घटना घटी तब वो इतने नाराज नहीं थे. मैंने अपनी तरफ से बहुत बोल दिया, अब इस टॉपिक पर मुझे और बात नहीं करना. दोस्तों के बीच ऐसा होता रहता है, लेकिन कोई हमेशा के लिए दिल में ये बातें नहीं रख सकता. तब मैं भी महसूस करने लगूंगा कि मैं गलत नहीं हूं.'

इंटरव्यू में कपिल ने आगे कहा- 'मैंने सुना था कि फेमस हो जाने के कुछ नुकसान भी हैं. अब मुझे समझ भी आ गया है कि मुझे किसी चीज को दिल पर नहीं लेना चाहिए.सबको काम करते रहना चाहिए. किसी के पास सुनाने के लिए सिर्फ अच्छी बातें ही नहीं होतीं. लोगों की जिंदगी में खराब समय भा आता है, लेकिन हम पब्लिक की नजरों में रहते हैं इसलिए सबको हमारा खराब समय दिख जाता है.'