view all

कन्नड़ फिल्मों की अदाकारा जयंती के निधन की खबर निकली झूठी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बाल कलाकार के तौर पर हुई थी जयंती की शुरूआत

Arbind Verma

बीते मंगलवार को मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री जयंती के निधन की खबरें मीडिया में चल रही थीं. तमाम मीडिया संस्थान इस खबर को प्रमुखता से चला रहे थे लेकिन इस खबर में कोई भी सच्चाई सामने नहीं आई. अभिनेत्री जयंती कर्नाटक के एक अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है.

नहीं हुआ अभिनेत्री जयंती का निधन


ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मशहूर अभिनेता या अभिनेत्री के निधन की खबर झूठी निकली हो. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि जयंती को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने कुछ वक्त पहले ही एक ट्वीट कर ये बताया कि जयंती के निधन की खबर सरासर झूठी है और उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात कही. मंगलवार को ही न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि जयंती का निधन हो गया है. हालांकि, मीडिया संस्थानों ने इस गलत खबर को चलाने के लिए ट्वीट कर माफी मांगी है.

बाल कलाकार के तौर पर हुई थी शुरूआत

जयंती ने अपने करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी. उन्होंने इसके साथ गायिकी, प्रोडक्शन और अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया है. जयंती का नाम सफल अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. जयंती ने 60 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही जयंती ने अब तक तकरीबन 500 कन्नड़ फिल्मों में काम कर लिया है.