view all

Exclusive: बॉलीवुड की बेरुखी ने एक निर्देशक को भेजा नशे के दलदल में

‘रिवॉल्वर रानी’ के निर्देशक साईं कबीर कई दिनों से डिप्रेशन की वजह से मसीना हॉस्पिटल में भर्ती हैं

Bharti Dubey

कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ के निर्देशक साईं कबीर कई दिनों से डिप्रेशन की वजह से मसीना हॉस्पिटल में भर्ती हैं. साथ ही साईं कबीर का नौकर उन्हीं के घर की  7वीं मंजिल से नीचे गिर गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. अब पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ कर रही हैं.

कबीर ने मीडिया पर निकाला गुस्सा


साईं कबीर से हमारी सीनियर जर्नलिस्ट भारती दुबे ने फोन पर बात की जिसमें उन्होंने मीडिया में आए रिपोर्ट्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि, ‘उसकी डेड बॉडी को देखने के बाद वो ट्रॉमा से गुजर रहे हैं.’ कबीर से जब उनके नौकर की मृत्यु के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘पुलिस उनसे इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है और मेरे अस्पताल से डिस्चार्ज होने की राह तक रही है.

मैं निर्दोष हूं

मैं इस बात से बिल्कुल चिंतित नहीं हूं क्योंकि मैं निर्दोष हूं.’ कबीर ने कहा कि राजू ने हो सकता है कि आत्महत्या की हो क्योंकि उसने मकान मालिक के चेक पर फर्जी साइन किए थे. क्योंकि ‘मुझसे फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया और दो हफ्ते का नोटिस भी दिया गया था’. उसे इस बात को लेकर बहुत बुरा महसूस हो रहा था और वो रो रहा था क्योंकि उसकी वजह से मुझे घर छोड़ना पड़ रहा था जबकि मैं वहां दो सालों से रह रहा था.

मरीजुआना की लग गई थी आदत

कबीर का इलाज कुछ दिनों पहले डॉक्टर माचीसवाला कर रहे थे. इस बात को स्वीकार करते हुए कबीर ने कहा कि, ‘साल 2015 में मरीजुआना की आदत की वजह से वो मेरा इलाज कर रहे थे. अब मैं उससे बाहर निकल चुका हूं. इस वक्त मैं अपने गुस्से को शांत करने के लिए अस्पताल आया हूं और ट्रॉमा में हूं क्योंकि मेरे नौकर की मृत्यु हो गई है.’

इरफान खान के साथ करना चाहता हूं फिल्म

अपने काम के बारे में बात करते हुए कबीर ने बताया कि, ‘मैं मैडॉक फिल्म्स के लिए एक वेब सीरीज पर काम कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इरफान खान के साथ एक फिल्म शुरू करूं. इरफान और कंगना मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.’ कबीर ने कहा कि, ‘अस्पताल में मुझसे मिलने इंडस्ट्री के कुछ दोस्त आते हैं, जिनमें करण आनंद, हारूण मिर्जा, सईद मिर्जा और अजीज मिर्जा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड जूलिया अपनी मां के साथ मुंबई वापस लौट आई है तो उम्मीद है कि वो दोनों बहुत जल्द मेरे साथ हों.’

इंडस्ट्री में बढ़ रहे हैं मेंटल इश्यू

अभिनेता अमित बहल ने कहा कि, ‘किसी दूसरी इंडस्ट्री के जैसा मेंटल हेल्थ के इश्यू बॉलीवुड में फेमस हैं. हमारी इंडस्ट्री में असुरक्षा की वजह से ये बहुत ज्यादा है और कुछ ऐसे हैं जो इसके बारे में बात करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर इसके बारे में बात नहीं करते. सिंटा अब सभी प्रकार के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है.’