view all

कंगना की बेतुकी बयानबाजी ने फ्लॉप कराई ‘रंगून’?

कंगना की बयानबाजी फिल्म प्रमोशन का हिस्सा थी लेकिन इसका उल्टा असर हुआ

Hemant R Sharma

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर हांफती नज़र आ रही है. शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 14 करोड़ का औसत कारोबार किया.फिल्म ने शुक्रवार को 4.09 करोड़,शनिवार को 4.75 करोड़ और रविवार को 4.25 करोड़ के कारोबार के साथ तीन दिनों में कुल 13.95 करोड़ का कारोबार किया.

जो  80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म  के लिए ऊंट के मुंह में जीरा की तरह ही लगती है. फ़िल्मी कारोबार पर नज़र रखने वाले जानकार "रंगून" के इस प्रदर्शन से हैरत में हैं. बिकाऊ स्टार,अच्छा संगीत और कहानी का नयापन रंगून में कामयाबी के सारे एलिमेंट मौजूद थे.


इसके बावजूद फिल्म पहले ही हफ्ते लुढ़क गई. इस फिल्म के दयनीय प्रदर्शन को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है लेकिन ज्यादातर ट्रेड पंडित  इस बात पर एकमत नजर आते हैं कि इस फिल्म को कंगना की मौजूदा पब्लिक इमेज ने काफी नुक्सान पहुंचाया.

जैसे ही 'रंगून' का प्रमोशन शुरू हुआ कंगना की बयानबाजी भी शुरू हो गयी. कंगना ने इस दौरान ना केवल अपने पुराने शत्रु हृतिक रोशन पर हमले तेज कर दिए बल्कि बॉलीवुड की अंदरखाने में चलने वाली करतूतों को भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया.

कंगना ने प्रियंका को फेक हंसी का क्वीन बताते हुए कहा कि 'फेक हंसी का अवार्ड अगर दिया जाएगा, तो वह प्रियंका के नाम होगा क्योंकि बॉलीवुड में प्रियंका की हंसी सबसे फेक लगती है.  इसके अलावा 'कॉफी विद करण' में कंगना ने बॉलीवुड के खानों को महत्वहीन करार देते हुए कहा कि वो इन खानों के साथ काम ही नहीं करना चाहती.

कंगना ने महिला कलाकारों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कम मेहनताना जैसे मुद्दे को बेबाकी से उठाया. अपनी  इन बयानबाजियों से दरअसल कंगना अपनी ऑनस्क्रीन इमेज को रियलिस्टिक बनाने में जुटी थी लेकिन इससे बॉलीवुड सहित दर्शकों का एक बड़ा वर्ग नाराज होता चला गया.

कंगना के बड़बोलेपन ने एक तरह से रिलीज होने से पहले ही रंगून का भविष्य तय कर दिया. दरअसल कंगना की ये कारगुजारियां फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का ही हिस्सा थी लेकिन इसका असर उलटा हुआ.

रंगून बॉक्सऑफिस पर जैसा भी प्रदर्शन करे लेकिन अपनी शानदार मेकिंग के कारण बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शामिल होने की हकदार तो है ही.