view all

नेपोटिज्म पर बोली करीना, ‘इंडस्ट्री में रणबीर कपूर हैं तो रणवीर सिंह भी हैं’

लगता है नेपोटिज्म को लेकर विवाद इतनी आसानी से थमने नहीं वाला है

Akash Jaiswal

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में जब कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर करण पर अपना तंज कसा, तब शायद ही कोई जानता था कि ये विषय अब काफी दूर तक जाएगा. इस बात को अब कई महीने बीत गए पर दिन बॉलीवुड की गलियारों में कही ना कही इस टॉपिक पर गरमागर्मी आज भी देखने को मिलती है.

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इस विषय पर अपनी बात रखी और अब करीना कपूर ने इसपर अपनी राय व्यक्त की है. फिल्मफेयर मैगजीन को दिए हुए इंटरव्यू में करीना ने सवाल किया कि क्या नेपोटिज्म दूसरे क्षेत्रों में नहीं है?


उनका कहना है कि वो चाहे बिजनेस चलाने वालों का बच्चा हो या कोई राजनेता का बेटा. हर कोई अपने फैमिली बिजनेस को संभालने आगे आता है. पर वहां हम उन सभी पर कोई आरोप नहीं लगाते हैं.

करीना ने ये भी कहा कि इस इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जिनको उनके पेरेंट्स की तरह सफलता नहीं मिली. फिर ये बात उनकी (करीना) समझ के बाहर है कि लोग इसके बारे में बात कयों करते हैं.

नेपोटिज्म: साजिद खान ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन पर साधा निशाना

करीना का मानना है कि बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आप टैलेंट के बल पर ही टिक सकते हैं. अगर ये बात गलत होती तो अब तक कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चें इस देश के नंबर वन एक्टर्स होते.

बॉलीवुड में वर्त्तमान में मौजूद एक्टर्स का उदाहरण पेश करते हुए करीना ने कहा कि एक तरफ जहां इस इंडस्ट्री में रणबीर कपूर हैं तो वहीं दूसरी और इस इंडस्ट्री में रणवीर सिंह भी हैं.

सैफ ने किया सवाल, क्या तैमूर को लॉन्च करना नेपोटिज्म होगा?

इसलिए नेपोटिज्म अब ओवररेटेड हो गया है. आप इस इंडस्ट्री में केवल टैलेंट के दम पर टिक सकते हैं. यही वजह कि इंडस्ट्री में कंगना रनौत को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है जबकि वो इस इंडस्ट्री से नहीं हैं.

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर यहां पर आलिया भट्ट हैं तो कंगना रनौत भी हैं. ये सिर्फ स्टार किड्स के लिए नहीं हैं.”

करीना जल्द ही फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी जिसके लिए उन्होंने अपना फोटोशूट भी करवाया है. इसके आनेवाले एडिशन में करीना नेपोटिज्म और ऐसे कई अन्य विषयों पर बात करेंगी.