view all

तनुश्री-नाना विवादः मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि ये मेरी कहानी नहीं है-कल्कि

साफ तौर पर कल्कि किसी के भी पक्ष में या खिलाफ में बोलने से कतरा रही हैं

Arbind Verma

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद में अब कई बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि, काफी लोग तनुश्री के समर्थन में बाते कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटीज हैं जिन्हें इन सब बातों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता. उन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन.

कल्कि नहीं कहना चाहतीं कुछ


तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच पनपे इस विवाद में कल्कि कोचलिन कुछ भी नहीं कहना चाहतीं. कल्कि ने पिंकविला को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि ये मेरी कहानी नहीं है. मैं बहुत साफ तौर पर उन चीजों पर बात करना पसंद करती हूं जिसका अनुभव मैं खुद ले चुकी हूं. मैं किसी के पक्ष में नहीं बोल सकती.’ यानि साफ तौर पर कल्कि किसी के भी पक्ष में या खिलाफ में बोलने से कतरा रही हैं.

साल 2008 का है मामला

आपको बता दें कि, ये मामला दरअसल साल 2008 का है जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर अपने साथ जबरदस्ती की कोशिश करने का आरोप तनुश्री ने लगाया था. उन्होंने कहा था कि, ‘नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गानों का हिस्सा नहीं थे बावजूद इसके उन्होंने मेरे साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.’