view all

काजोल बनीं एडवोकेसी एंबेसडर, ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ के तहत किया गया सम्मानित

काजोल ने ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया है

Arbind Verma

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को बुधवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर के ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत ‘हाथ मुंह बम’ के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रुप में चुना गया है. इस दरम्यान काजोल ने आम बजट पर बोलते हुए कहा कि मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त होना चाहिए.

बजट को लेकर उनकी अपेक्षाओं के बारे में जब काजोल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ये एक बेहद जटिल सवाल है, जिसके बारे में मैं नही जानती कि मैं इस पर चर्चा करने योग्य हूं या नहीं. हालांकि, अगर आप मुझसे जानना ही चाहते हैं तो मैं मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त देखना चाहती हूं. लेकिन जैसा कि ये मेरे निकट भविष्य में नहीं होने जा रहा है तो मैं इसका फैसला सरकार पर छोड़ूंगी.’

काजोल ने ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया है. काजोल ने कहा है कि, ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत ‘हाथ मुंह बम’ के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रुप में चुना जाना बड़े ही सम्मान की बात है. मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं.’

काजोल बहुत जल्द ही अपने पति अजय देवगन के प्रोडक्शन्स के नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी.