view all

Shocking: कादर खान की हालत नाजुक, डॉक्टर की टीम कर रही है बचाने की कोशिश

डॉक्टर का कहना है कि उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. कादर खान ने अब बात करना बंद कर दिया है. इसके बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी उनके अच्छी सेहत की कमाना करते हुए एक ट्वीट किया है

Ankur Tripathi

कनाडा के अस्पताल में भर्ती कादर खान की हालत इस वक्त बहुत नाज़ुक बताई जा रही है. जहां डॉक्टर लगातार उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. स्पॉटब्वॉय में छपी खबर की मानें तो कादर खान को 3 दिन पहले खराब स्‍वास्‍थ्य के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो डॉक्टरों ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है. जहां अब हर घंटे उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.

स्‍पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक एक्‍टर कादर खान के बेटे सरफराज खान जानकारी दी है कि प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. जिस वजह से उन्हें अब सांस लेने भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.


[ यह भी पढ़ें : First Look Out: रणवीर की फिल्म 'सिम्बा' के बाद अब अक्षय कुमार बनेंगे 'सूर्यवंशी', देखिए Cop लुक ]

डॉक्टर का कहना है कि उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. कादर खान ने अब बात करना बंद कर दिया है. इसके बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी उनके अच्छी सेहत की कमाना करते हुए एक ट्वीट किया है. बिग बी ने लिखा '' प्रतिभाशाली एक्टर और लेखक कादर खान इन दिनों बीमार हैं और अस्पताल में हैं. मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए ऊपर वाले से दुआ और प्रथना करता हूं. मैंने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखा है. जहां मैंने उनकी कई फिल्मों में काम भी किया है. ''